Wayanad Election Result 2024: वायनाड लोकसभा उपचुनाव हॉट सीट बनी हुई है. इस पर सभी की निगाहें हैं. यह सीट राहुल गांधी के खाली किए जाने के बाद कांग्रेस ने इस बार प्रियंका गांधी वाड्रा को अपना उम्मीदवार बनाया है. दोपहर शाम 4 बजे तक इलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक प्रियंका 4 लाख 10 हजार वोटों से आगे चल रही हैं. उनके पक्ष में 6 लाख से अधिक वोट पड़े हैं, जबकि सीपीआई के सत्यन मोकेरी को 2 लाख से ज्यादा वोट मिले हैंं. वहीं, भाजपा की नव्या हरिदास तीसरे स्थान पर चल रही हैं, उन्हें 1 लाख से कम वोट मिले हैं. मतगणना अभी जारी है.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने 2024 के वायनाड लोकसभा उपचुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी को लगभग 4 लाख वोटों के अंतर से हराती नजर आ रही हैं. राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद प्रियंका ने पहली बार चुनावी मैदान में कदम रखा है. इस वायनाड लोकसभा सीट पर कुल 16 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, लेकिन प्रियंका गांधी की बढ़त ने मुकाबले को एकतरफा बना दिया है. प्रियंका गांधी अगर जीतती हैं तो यह जीत कांग्रेस पार्टी के पॉजिटिव संकेत होगा और प्रियंका का आत्मविश्वास बढ़ेगा. ये नतीजे आगामी चुनावों में पार्टी की रणनीति और नेतृत्व को प्रभावित कर सकती है.
राहुल गांधी ने 3 लाख वोटों के बड़े अंतर से एनी राजा को हराया था
अगर बात 2024 की करें तो वायनाड लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने 6,47,445 वोटों के साथ बड़ी जीत दर्ज की. उन्होंने सीपीआई की एनी राजा को 3,64,422 वोटों के अंतर से हराया. वहीं, बीजेपी उम्मीदवार के सुरेंद्रन 1,41,045 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे.
भाई राहुल गांधी की जगह चुनाव लड़ रहीं हैं प्रियंका
राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में भी वायनाड सीट से चुनाव लड़ा था और एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी, सीपीआई (एम) के पीपी सुनीर को 4,31,770 वोटों के बड़े अंतर से हराया था. यह अंतर भारतीय चुनावी इतिहास में सबसे बड़े जीत के अंतर में से एक था. राहुल गांधी को लगभग 7,06,367 वोट मिले थे. वहीं, पीपी सुनीर को लगभग 2,74,597 वोट मिले थे. 2024 के वायनाड उपचुनाव में प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस सीट को संभालते हुए अपनी पहली लोकसभा चुनाव में शानदार बढ़त बनाए हुए है.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में कांग्रेस को बड़ा झटका, बालासाहेब थोराट संगमनेर सीट से हारे