Prashant Kishor: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा दावा किया है. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (पीके) ने सोमवार (30 सितंबर) को कहा कि नरेंद्र मोदी अपने तीसरे कार्यकाल में एक कमजोर पीएम हैं. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी की ताकत और लोकप्रियता गिरी है.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए प्रशांत किशोर बोले कि मैंने चुनाव से पहले ही कहा था, वो जितनी भी सीटें ले आएं, अपने तीसरे कार्यकाल में वो कमजोर साबित होंगे, क्योंकि 10 साल में लोगों ने उनके काम देखे हैं.