PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका दौरे पर भारतवंशियों से मुलाकात की थी. इस दौरान एक भारतीय मूल की महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, जो पीएम नरेंद्र मोदी को देखने के बाद भावुक होकर रोने लगी थी. इस भारतीय प्रवासी महिला को लेकर अब सोशल मीडिया पर कई दावे किए जा रहे हैं.
सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण ने एक्स पर दावा करते हुए कहा है, ”इस महिला को पीएम मोदी के लिए यह नाटक करने के लिए दिल्ली से अमेरिका भेजा गया था. अब उन्हें (पीएम मोदी) अमेरिका जाकर भारत से एक स्वागत समिति भेजनी होगी जो मोदी-मोदी करेगी.”
महिला ने खुद को बोस्टन का बताया था
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार झारखंड एसोसिएशन ऑफ न्यू इंग्लैंड के सदस्य पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए न्यूयॉर्क के एक होटल में एकत्रित हुए थे. इस दौरान पीएम मोदी से मिलने आई भारतीय प्रवासी महिला हेमा ने बताया कि वो बोस्टन से सिर्फ प्रधानमंत्री से मिलने आईं हैं और उनकी बहुत बड़ी प्रशंसक हैं.
This girl was transported from Delhi to USA to do that drama for Modi. He now must go to the US & ship a welcome committee from India to do “Modi! Modi!” pic.twitter.com/dud9taGYaV
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) September 23, 2024
महिला ने भावुक होते हुए कहा था, ”उन्हें सिर्फ पीएम मोदी को देखना था, उनका एक सपना था कि वो पीएम को पास से छूकर देख सकें, इससे ज्यादा कुछ नहीं चाहिए.”
कांग्रेस प्रवक्ता ने महिला को लेकर कही ये बात
इस दौरान महिला ने कहा कि आज मुझे ऐसा लग रहा है कि मेरे भगवान मिल गए हैं. वहीं, इस प्रवासी भारतीय महिला के वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से ही कई लोगों ने यहां तक कांग्रेस ने भी इसे नाटक करार दिया है.
कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ”अमेरिका में एक भाव विभोर महिला को नरेंद्र मोदी को अपना भगवान बताते हुए सुनकर एक बात तो समझ में आ गई. भक्त मोदी जी का भला नहीं कर रहे बल्कि भद्द पिटवाने पर आमादा हैं. अभी तो बेचारी BJP ‘वॉर रुकवा दी पप्पा’ से ही उबर ना पायी थी. सुना मीम बनाने वाले उत्साहित हैं.”
ये भी पढ़ें:
Tirupati Laddu Controversy: तिरुपति मंदिर में घी सप्लाई करने वाली कंपनी के सारे अधिकारी मुस्लिम! बड़ा दावा, जानें सच