Prakash Javadekar Temple Visit Controversy Telangana Bjp Chief Bandi Sanjay React | Javadekar Temple Controversy: ‘मूर्ख नहीं’, जूता पहनकर मंदिर जाने पर विवाद, बंदी संजय बोले

Date:


Parakash Javadekar Temple Visit: बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर रविवार (11 जून) को तेलंगाना के वेमुलावाड़ा मंदिर गए थे लेकिन उनका ये दौरा विवादों में आ गया. विपक्ष ने जावड़ेकर के ऊपर जूता पहनकर मंदिर में जाने का आरोप लगाया है. इस विवाद पर अब तेलंगाना बीजेपी चीफ बंदी संजय कुमार ने प्रतिक्रिया दी है.

एएनआई रिपोर्ट के मुताबिक, बंदी संजय ने विवाद को हवा देने वालों की निंदा करते हुए कहा कि ये बेकार लोग हैं जिन्हें मोजे और सैंडल में अंतर नहीं मालूम है. उन्हें शर्म आनी चाहिए. हम ऐसे बेकार लोगों को जवाब नहीं दे सकते. 

जावड़ेकर मूर्ख नहीं- बंदी संजय

बंदी संजय ने आगे कहा, प्रकाश जावड़ेकर 73 साल के हैं और भक्त हैं. वह कोई मूर्ख नहीं हैं कि मंदिर में सैंडल पहनकर जाएंगे. आपको सच पता चल जाएगा, अगर आप वेमुलावाड़ा मंदिर के पुजारी से इस बारे में पूछेंगे तो सच पता चल जाएगा. पहले, उन्हें (बीआरएस) को वादे के मुताबिक वेमुलावाड़ा मंदिर को 100 करोड़ रुपये देने दीजिए.

क्या है मामला ?

मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी पूरे देश में अभियान चलाकर सरकार की उपलब्धियां जनता तक पहुंचा रही है. कई केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय नेता अलग-अलग राज्यों में जा रहे हैं. इसी क्रम में बीजेपी के राज्यसभा सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर रविवार को तेलंगाना के करीमनगर पहुंचे थे. करीमनगर बंदी संजय का संसदीय क्षेत्र है. जावड़ेकर और बंदी संजय ने वेमुलावाड़ा मंदिर का दौरा किया था और दर्शन किया था. आरोप है कि जावड़ेकर जूते पहनकर मंदिर में जाने लगे, जिसके बाद पुजारी ने उन्हें मना किया.

मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी प्रकाश जावड़ेकर की आलोचना शुरू हो गई. घटना से जुड़ा एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कृशंक नाम के एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, पुजारी ने बीजेपी के राष्ट्रीय नेता प्रकाश जावड़ेकर को गर्भगृह के पास जूते उतारने को कहा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय ने मीडिया को रिकॉर्डिंग करने से रोका.

यह भी पढ़ें

Cyclone Biparjoy: बिपरजॉय की कैटेगरी डाउनग्रेड लेकिन अभी भी खतरनाक, गुजरात में ऑरेंज अलर्ट, पोर्ट किए गए बंद, NDRF तैनात


Nilesh Desai
Nilesh Desaihttps://www.TheNileshDesai.com
The Hindu Patrika is founded in 2016 by Mr. Nilesh Desai. This website is providing news and information mainly related to Hinduism. We appreciate if you send News, information or suggestion.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related