Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि क्या आप तानाशाह हैं? इस सवाल का पीएम ने विस्तार से जवाब दिया. पीएम मोदी ने कहा कि ये सवाल विपक्ष को पूछना चाहिए. पीएम मोदी ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के सहयोगियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि वे लोग अपने परिवार से बाहर कब निकलेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का पूरा कैंपेन फैमिली कैंपेन बन गया है.
न्यूज 18 इंडिया ने पीएम मोदी के साथ खास बातचीत में सवाल किया ‘विपक्ष आपको तानाशाह कहता है? तो प्रधानमंत्री ने कहा कि, ये सवाल आपको विपक्ष को पूछना चाहिए. उन्होंने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के सहयोगियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि वे लोग अपने परिवार से बाहर कब निकलेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का पूरा कैंपेन फैमिली कैंपेन बन गया है. उन्होंने कहा इंडिया गठबंधन के दल का उदारहण देते हुए कहा कि आप तमिलनाडू देखिए, वहां परिवार कैंपेन चल रहा है.
‘विपक्ष’ परिवार से बाहर क्यों नहीं निकल पाते हो आप?- PM मोदी
पीएम मोदी ने आगे बताया कि आप कर्नाटक देखिए परिवार कैंपेन कर रहा था…आप आन्ध्र प्रदेश देखिए परिवार कैंपेन कर रहा था. आप तेलांगना देखिए परिवार कैंपेन कर रहा है. पीएम ने कहा कि आप उत्तर प्रदेश देख लीजिए जहां दो परिवार कैंपेन कर रहे हैं. इसके अलावा आप जम्मू कश्मीर देखिए दो परिवार कैंपेन कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि सवाल मीडिया के विपक्ष को होने चाहिए. क्या हुआ कि इतने साल के बाद भी आप परिवार से बाहर निकल क्यों नहीं पाते हो.
‘मेरा भारत मेरा परिवार’ उसके लिए जीता हूं- PM मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं परिवार से जुड़ा नहीं हूं ये गुनाह नहीं होना चाहिए. गर्व होना चाहिए. पीएम मोदी ने कहा कि ये लोकतंत्र की सबसे ऊंची अमानत है. जो इंसान अपने परिवार के लिए नहीं जीता है. जो इंसान अपने देश को अपना परिवार मानता है ‘मेरा भारत मेरा परिवार’ उसके लिए जीता है.
ये भी पढ़ें: Indian Railways: बंद हो जाएंगी पलक्कड़ डिवीजन की सभी ट्रेनें! वायरल हुई खबर तो भारतीय रेलवे ने दिया ये जवाब