PM Narendra Modi Lays Foundation Central Ayurveda Research Institute In Rohini Delhi

Date:


Delhi Assembly Election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (5 जनवरी 2025) को दिल्ली के रोहिणी में 185 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान (Central Ayurveda Research Institute) की आधारशिला रखी. इस संस्थान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुर्वेद की अगली बड़ी छलांग बताया. उन्होंने इस कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए शिरकत की.

आयुष मंत्रालय के अनुसार, यह संस्थान 2.92 एकड़ में बनेगा और यह पारंपरिक चिकित्सा के साथ नवाचार भी देखने को मिलेगा. यहां पर समग्र उपचार, विशेष क्लीनिक और कौशल विकास के नए अवसर भी प्रदान किए जाएंगे. इस संस्थान में 100 बेड वाला एक अनुसंधान अस्पताल होगा, जो आयुर्वेद अनुसंधान को बढ़ावा देने और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए समर्पित होगा.

‘भारत को स्वास्थ्य राजधानी बनने की अपार संभावनाएं’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, भारत में दुनिया की स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती की राजधानी बनने की अपार संभावनाएं हैं. वह दिन दूर नहीं, जब ‘मेक इन इंडिया’ के साथ-साथ दुनिया ‘हील इन इंडिया’ को भी मंत्र के रूप में अपनाएगी. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि विदेशियों को आयुष उपचार की सुविधा देने के लिए आयुष वीजा की सुविधा शुरू की गई है. इस वीजा से सैकड़ों विदेशी नागरिकों को लाभ मिल चुका है. उन्होंने यह भी बताया कि पिछले एक दशक में आयुष प्रणाली का विस्तार 100 से अधिक देशों में हुआ है और अब भारत में पारंपरिक चिकित्सा से संबंधित पहला विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) संस्थान भी स्थापित किया जा रहा है.

‘स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देगा’

इस कार्यक्रम में आयुष मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रतापराव जाधव ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि यह नया संस्थान देश में अनुसंधान और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देगा. आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा ने बताया कि 46 साल बाद रोहिणी में यह संस्थान स्थापित हो रहा है, जो भविष्य में उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं प्रदान करेगा और पारंपरिक चिकित्सा के बारे में जागरूकता बढ़ाएगा.

ये भी पढ़ें: ‘40 हजार मस्जिद खोद देंगे तो सिविल वॉर हो जाएगा’, मंदिर-मस्जिद विवाद पर क्या बोलीं शेहला राशिद


Nilesh Desai
Nilesh Desaihttps://www.TheNileshDesai.com
The Hindu Patrika is founded in 2016 by Mr. Nilesh Desai. This website is providing news and information mainly related to Hinduism. We appreciate if you send News, information or suggestion.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related