PM Narendra Modi Exclusive Interview PM hits out Opposition Party on Corruptin Issue in Bihar and West Bengal

Date:


PM Modi On ABP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्ट्राचार के मुद्दे पर विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने बंगाल के रेट कार्ड, बिहार में जमीन के बदले नौकरी समेत कई मुद्दों पर बात की. प्रधानमंत्री ने कहा कि जो पैसा लूटा है, उसको जनता को लौटाने के लिए प्लान बनाया जा रहा है.

अंतिम चरण की वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ABP न्यूज को दिए EXCLUSIVE इंटरव्यू में यह बात कही. पीएम मोदी ने कहा, ”अब मैं हैरान हूं क्योंकि मुझसे पूछा जा रहा है कि आप मगरमच्छ को क्यों हाथ लगाते हो. पहले ये पूछा जाता था कि आप मछलियों को पकड़ते हो, लेकिन मगरमच्छ को हाथ नहीं लगाते.”

भ्ष्टाचार के सवाल पर क्या बोले पीएम मोदी 

पीएम मोदी ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि मेरी सोच है कि गरीबों का पैसा वापस जाना चाहिए. एक पैसा जिसने दिया है और जिसको दिया है, उसका मनी ट्रेल होना चाहिए. अब ये संभव हो गया है. जैसे बिहार में नौकरी के बदले जमीन का कांड हुआ. जमीन किसकी है, ये पता है और नौकरी किस परिवार के शख्स को मिली, ये पता है. मैंने अफसरों से कहां कि तरीका खोजो कि क्या हम उनकी जमीन उनको वापस कर सकते हैं क्या? जो पैसा लूटा गया है, वह जनता को मिलना चाहिए.

2014 से 2024 से 2200 करोड़ रुपये हुए जब्त- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ”ED या सीबीआई अगर ये काम करता है तो उनका सार्वजनकि सम्मान होना चाहिए. अगर गांव में कोई केस सोल्व नही होता तो एक अफसर आकर उसे सुलझा देता है तो उसका सम्मान होता है. कैमरे के सामने नोटों के पहाड़ दिख रहे हैं. इसको कैसे मना कर सकते हैं. 2004 से 2014 तक ईडी ने केवल 34 लाख रुपये जब्त किए थे. 2014 से 2024 से 2200 करोड़ रुपये ईडी ने जब्त किए. 70 टेम्पों लगे उसे उठाकर ले जाने में, अब ये देख देख रहा है. आप गाली नहीं दे सकते कि ये गलत हुआ है. क्योंकि बड़े-बड़े लोग अंदर हैं.” 

पीएम ने आगे कहा कि अब आगे कौन अंदर होगा न मुझे पता है और न सिस्टम को, कागज और फाइलों को पता होगा कि अब किसका नंबर है. जिसको जाना है, उसे पता है कि अब उसका नबर है. 

यह भी पढ़ें- PM Modi Exclusive Interview: जब राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर में आई गड़बड़ी तो मैंने किया था फोन, पीएम मोदी से सुनें नेहरू-गांधी परिवार से उनकी बातचीत की कहानी

 




Nilesh Desai
Nilesh Desaihttps://www.TheNileshDesai.com
The Hindu Patrika is founded in 2016 by Mr. Nilesh Desai. This website is providing news and information mainly related to Hinduism. We appreciate if you send News, information or suggestion.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related