PM मोदी के दौरे से ठीक एक दिन पहले महाराष्ट्र पानी-पानी! रेल से लेकर फ्लाइट पर असर, ठाणे में 3 की मौत

Date:


PM Narendra Modi Maharashtra Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महाराष्ट्र दौरे से ठीक एक दिन पहले राज्य पर बारिश मानो आफत बनकर टूट पड़ी. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में जहां भारी बारिश की वजह से लोग सड़कों पर फंसे नजर आए और बाद में जाम की समस्या से दो-चार हुए, वहीं पुणे शहर में बारिश ने लोगों को छकाया. इस बीच, सड़क से लेकर रेल मार्ग और फ्लाइट्स पर असर पड़ा. खराब मौसम के चलते मुंबई हवाई अड्डे पर दो उड़ानों का रूट डायवर्ट किया गया और सात उड़ानों को उतरने से पहले हवा में चक्कर लगाने पड़े. 

इस बीच, ठाणे में 24 घंटे में आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई. न्यूज एजेंसी पीटीआई को अफसरों की ओर से बताया गया कि बिजली गिरने की घटनाएं मंगलवार दोपहर मुरबाद तालुका के शिरगांव और कल्याण के निकट की हैं. जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के अधिकारी के अनुसार, शिरगांव में घर पर आकाशीय बिजली गिरने से परशु पवार (42) की मौत हो गई, जबकि कल्याण तालुका के कांबा में खदान में काम कर रहे पुरुष और एक महिला की बिजली गिरने से मौत हुई. पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है. 

26 सितंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे PM नरेंद्र मोदी 

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राज्य के दौरे पर रहेंगे. वह इस दौरान वहां लगभग 20,900 करोड़ रुपए के विभिन्न प्रोजेक्ट्स को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. पीएम इसके साथ ही परम रूद्र सुपरकंप्यूटर्स (PARAM Rudra Supercomputers) को भी देश को समर्पित करेंगे. वह 10 हजार 400 करोड़ रुपए की लागत की पेट्रोलियम और नेचुरल गैस सेक्टर की पहलों को भी लॉन्च करेंगे. पीएम के प्रोग्राम में सोलापुर एयरपोर्ट का उद्घाटन करना और बिदकिन इंडस्ट्रियल एरिया (Bidkin Industrial Area) का शिलान्यास करना भी शामिल है.

कल महाराष्ट्र में कैसा रहेगा मौसम? 

मौसम विभाग की ओर से महाराष्ट्र के पालघर के लिए सिर्फ रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि धुले, पुणे ,नासिक, रायगढ़, ठाणे और मुंबई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है. राज्य के शेष हिस्सों के लिए यलो और ग्रीन अलर्ट है.  


Nilesh Desai
Nilesh Desaihttps://www.TheNileshDesai.com
The Hindu Patrika is founded in 2016 by Mr. Nilesh Desai. This website is providing news and information mainly related to Hinduism. We appreciate if you send News, information or suggestion.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related