Parliament Winter Session mallikarjun Kharge says dont teach me Jagdeep Dhankar got hurt | धनखड़ पर बरस पड़े खरगे, बोले

Date:


Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार (25 नवंबर, 2024) से शुरू हो चुका है. पहले दिन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बीच नोकझोंक हो गई. ये नोकझोंक गौतम अडानी के मुद्दे को लेकर हुई. मल्लिकार्जुन खरगे अडानी घूस केस में अपनी बात कहना चाह रहे थे, लेकिन नियमों के तहत उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उस मुद्दे पर उन्हें बोलने से मना कर दिया. दोनों के बीच इसी मुद्दे को लेकर नोकझोंक काफी देर तक चलती रही फिर खरगे ने ये भी कह दिया कि मुझे मत सिखाओ… बस इसके बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ नाराज हो गए.

स्पीकर जगदीप धनखड़ ने मल्लिकार्जुन खरगे से कहा एक सीनियर सांसद होने के नाते आपको पता होगा कि इस मुद्दे पर मैं पहले ही कह चुका हूं. मैं आपसे कोऑपरेट करने की उम्मीद रखता हूं. इस पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मेरा भी यहां पर 54 साल का करियर है तो मुझे इसमें सिखाने की जरूरत नहीं है. 

‘अडानी का मुद्दा महत्वपूर्ण’

स्पीकर ने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे, आपको बाकी सांसदों से ज्यादा अनुभव है और आपको इसके लिए मैंने सबसे ज्यादा कॉम्प्लीमेंट भी दिए हैं. पर मुझे बुरा लगा. इसके बाद खरगे ने कहा कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दा है. हम अडानी के ब्राइबरी केस को एक्सप्लेन कर सकते हैं. यह पूरे देश को प्रभावित कर रहा है और प्रधानमंत्री मोदी उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं.

अडानी मुद्दे को लेकर उठने लगी आवाजें

इसके बाद स्पीकर धनखड़ कहते हैं कि कोर्ट में कुछ भी नहीं चल रहा है. इधर से मल्लिकार्जुन खरगे अडानी का मुद्दा उठाए जा रहे थे तो वहीं दूसरी ओर से स्पीकर जगदीप धनखड़ उन्हें इस मुद्दे पर बोलने से मना कर रहे थे. इसके बाद सदन में अडानी मुद्दे को लेकर कई आवाजें उठने लगी. इसके बाद स्पीकर ने कहा की मल्लिकार्जुन खरगे का योगदान 54 साल का रहा है तो लोगों का उसका फायदा भी मिलने दीजिए. 

क्या था मामला?

अमेरिका में न्यूयॉर्क की अदालत में अदानी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अडानी और कंपनी के दूसरे एग्जीक्यूटिव्स पर 265 मिलियन डॉलर की रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए हैं. इसके बाद से ही विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर हुआ है. कांग्रेस व अन्य दालों के नेताओं ने बीते महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों में भाजपा और नरेंद्र मोदी पर खूब निशाना साधा. इसी को लेकर संसद सत्र के पहले दिन मल्लिकार्जुन खड़गे और स्पीकर जगदीप धनखड़ के बीच नोकझोंक देखने को मिली.

यह भी पढ़ें- Jharkhand Assembly Elections: झारखंड में भले ही CM बन जाएं हेमंत सोरेन, लेकिन अगले 5 साल तक डराता रहेगा BJP का ये चुनावी आंकड़ा!


Nilesh Desai
Nilesh Desaihttps://www.TheNileshDesai.com
The Hindu Patrika is founded in 2016 by Mr. Nilesh Desai. This website is providing news and information mainly related to Hinduism. We appreciate if you send News, information or suggestion.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related