Parliament Winter Session Live Updates: संसद के शीतकालीन सत्र का आज (29 नवंबर 2024) पांचवां दिन है. सुबह 11 बजे से संसद के दोनों सदनों (राज्यसभा और लोकसभा) में कार्यवाही शुरू होगी. सरकार आज उम्मीद करेगी कि सदन की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे की भेंट न चढ़े और जरूरी विधेयकों पर चर्चा हो सके.
बता दें कि आज से पहले चार दिनों की कार्यवाही में तीन दिन (25, 27, 28 नवंबर 2024) ही सदन में चर्चा हुई. इसमें 26 नवंबर को संविधान दिवस की वजह से हुए कार्यक्रम के चलते कार्यवाही स्थगित थी. कुछ ऐसी ही स्थिति राज्यसभा की भी रही है.
गुरुवार को भी स्थगित हुई थीी कार्यवाही
इससे पहले गुरुवार (28 नवंबर 2024) को सुबह 11 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, वैसे ही विपक्ष ने अडानी मुद्दे को लेकर सदन में हंगामा शुरू किया. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी पर कई तरह के आरोप भी लगाए गए. हंगामा देखकर सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के ले स्थगित की गई थी. 12 बजे क बार फिर से कार्यवाही शुरू हुई, लेकिन एक बार फिर हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही 29 नवंबर 2024 सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित करके दी गई.
संभल और अडानी मुद्दे पर हो रहा हंगामा
सदन में पिछले तीन दिन से हंगामा कर रहा विपक्ष किसी भी कीमत पर यूपी के संभल में हिंसा के मुद्दा और अडानी मुद्दे पर केंद्र सरकार से चर्चा चाहता है. हालांकि, सरकार ने अभी इन पर चर्चा करने को लेकर सहमति नहीं जताई है.
आज विदेश मंत्री के भाषण का रहेगा इंतजार
आज की कार्यवाही की बात करें तो आज विदेश मंत्री एस. जयशंकर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा को लेकर संसद में अपना पक्ष रख सकते हैं. यह मुद्दा गुरुवार को संसद में उठा था. इसके बाद एस. जयशंकर ने इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक बैठक की थी और उन्हें इस मामले में विस्तृत जानकारी दी थी.
ये भी पढ़ें
Bangladesh Violence: ‘उनके कार्य नहीं करते हमारा प्रतिनिधित्व’, ISKCON बांग्लादेश ने किया चिन्मय कृष्ण दास से किनारा, जानिए बांग्लादेश हिंसा पर 10 बड़े अपडेट