Oxygen Bird Park Innaugrated in Nagpur Full of Oxygen made in Nagpur made by NHAI know what nitin Gadkari said

Date:


Nitin Gadkari On Pollution: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज पर्यावरण सुरक्षा को लेकर कई बातें कहीं. इसी कड़ी में उन्होंने नागपुर ऑक्सीजन बर्ड पार्क का उद्घाटन भी किया. उन्होंने कहा कि देश में कई बड़ी समस्याएं हैं और उससे भी बड़ी समस्या है पर्यावरण की. पर्यावरण की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है. पानी, हवा और ध्वनि प्रदूषण से देश को मुक्ति दिलाना है. 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिल्ली जैसे शहर में प्रदूषण बहुत ज्यादा बढ़ चुका है, जिसका लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है. एक रिपोर्ट में ऐसा कहा गया है कि प्रदूषण की वजह से दिल्ली के लोगों का 10 साल का जीवन कम हो गया है. ऑक्सीजन बर्ड पार्क में मौजूद नितिन गडकरी ने कहा कि यह एक ऐसा पार्क है, जहां पर सीनियर सिटीजन, बच्चे और दिव्यांगजन आएंगे. यहां पर लोगों के लिए एक अच्छा रेस्टोरेंट भी बनाया गया है. इस पार्क में आने के बाद लोग ऑक्सीजन लेंगे. इस पार्क का सबसे बड़ा फायदा है कि यहां की हवा शुद्ध है. 

पक्षियों के लिए लगाए गए फलों के पेड़

उन्होंने कहा कि यहां अलग-अलग प्रकार के पक्षी आएंगे. यहां पर तालाब भी बनाया गया है. इस पार्क में फलों के भी पेड़ लगे हैं, लेकिन यह जनता के लिए नहीं बल्कि पक्षियों के लिए लगाए गए हैं. नितिन गडकरी ने कहा कि प्रयास यह है कि दुनिया भर के पक्षी इस पार्क में आए. उन्होंने कहा कि जैसे मुंबई में रूस से पक्षी आते हैं. ठीक वैसे ही नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने पहल की है कि यहां पर लोग आए और उनका स्वास्थ्य अच्छा बना रहे. यहां पर सोलर पावर भी लगाया गया है. 

4 करोड़ पेड़ लगाए गए

नितिन गडकरी ने बताया कि इस पार्क में ऐसे पौधे लगाए गए हैं, जो ज्यादा कार्बन डाइऑक्साइड लेते हैं. उसके नीचे हिंदी, मराठी और अंग्रेजी में लिखा भी जाएगा कि कौन सा पेड़ CO2 ज्यादा लेता है. नितिन गडकरी ने बताया कि पार्क में अब तक चार करोड़ पेड़ लगाए जा चुके हैं. वही 76 हजार ग्रास प्लांट भी किया गया है. इसके अलावा और भी पौधे मंगवाए जा रहे हैं. इसकी वेबसाइट पर भी आप इसे देख पाएंगे. उन्होंने कहा कि यहां इको फ्रेंडली माहौल दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि वह जिस गाड़ी में आए हैं वह गाड़ी पूरी तरह से एथेनॉल पर चलती है. ये पूरे विश्व की पहली गाड़ी है. 

ट्रांसपोर्ट सेक्टर का पॉल्यूशन कम करना हमारा टारगेट

उन्होंने कहा कि फ्यूल के दुनिया में अल्टरनेटिव बायोफ्यूल लाकर ट्रांसपोर्ट सेक्टर का 40 फीसदी पॉल्यूशन कम करना हमारा टारगेट है. वहीं कार्बन डाइऑक्साइड हमारा जीवन किस तरह से खराब कर रहा है यह हमें समझ नहीं आता है, लेकिन यह पेड़ पूरी कार्बन डाइऑक्साइड को कंज्यूम कर लेंगे और हम खुली हवा में सांस ले पाएंगे.

यह भी पढ़ें- Haryana Elections: ‘हरियाणा के लोग पसंद कर रहे कांग्रेस की गारंटियां’, घोषणापत्र पर क्या बोले पवन खेड़ा?


Nilesh Desai
Nilesh Desaihttps://www.TheNileshDesai.com
The Hindu Patrika is founded in 2016 by Mr. Nilesh Desai. This website is providing news and information mainly related to Hinduism. We appreciate if you send News, information or suggestion.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related