Onam Festival 2023: दक्षिण भारत के प्रमुख त्योहार ओणम का मंगलवार (29 अगस्त 2023) को आखिरी दिन है. इस पवित्र त्योहार के मौके पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ट्वीट कर बधाई दी है. पीएम मोदी ने कहा है कि बीते कुछ सालों में भारत के इस त्यौहार को वैश्विक पहचान मिली है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने एक ट्वीट में कहा, मैं करेल के अपने सभी भाईयों और बहनों को ओणम की शुभकामनाएं प्रेषित करती हूं. यह पवित्र त्योहार प्रकृति के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रेषित करने का त्योहार है. मैं प्रार्थना करती हूं कि यह त्योहार लोगों के बीच सद्भाव और समृद्धि लेकर आए.
Greetings to all fellow residents and our brothers and sisters in Kerala on Onam! On this auspicious event we categorical our gratitude to Mother nature for the numerous bounties. May this harvest competition usher in prosperity and the spirit of concord amongst all.
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 29, 2023
पीएम मोदी ने भी दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस पवित्र त्योहार के अवसर पर बधाई संदेश दिया. उन्होंने ट्वीट करके कहा, ‘सभी को ओणम की हार्दिक शुभकामनाएं, यह त्योहार आपके जीवन में अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि लेकर आए. बीते कई सालों से ओणम एक वैश्विक त्योहार बन गया है और यह केरल की जीवंत संस्कृति को बयान करता है.’
ഏവർക്കും ഓണാശംസകൾ! നിങ്ങളുടെ ജീവിതത്തിൽ നല്ല ആരോഗ്യം, സമാനതകളില്ലാത്ത സന്തോഷം, അപാരമായ സമൃദ്ധി എന്നിവ വർഷിക്കട്ടെ. കഴിഞ്ഞ കുറേ വർഷങ്ങളായി ഓണം ഒരു ആഗോള ഉത്സവമായി മാറി, അത് കേരളത്തിന്റെ ഊർജ്ജസ്വലമായ സംസ്കാരത്തെ മനോഹരമായി പ്രദർശിപ്പിക്കുന്നു.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 29, 2023
केरल के राज्यपाल और सीएम ने भी दी बधाई
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने सोमवार को फसलों के उत्सव ओणम की पूर्व संध्या पर दक्षिणी राज्य के लोगों और दुनिया भर में मलयाली लोगों को शुभकामनाएं दीं. ओणम, केरल का सबसे बड़ा वार्षिक त्योहार है जो मलयालम कैलेंडर के ‘चिंगम’ महीने में तिरुवोणम के दिन पड़ता है. इसे वर्ग, जाति और धार्मिक बाधाओं से परे सभी केरलवासी मनाते हैं.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू को छोड़कर जगनमोहन के साथ क्यों खड़ी है बीजेपी? जानें वजह