27.1 C
Delhi
Tuesday, September 26, 2023

Onam 2023 President Droupadi Murmu And PM Modi Wishes Onam Peace Prosperity And Harmony


Onam Festival 2023: दक्षिण भारत के प्रमुख त्योहार ओणम का मंगलवार (29 अगस्त 2023) को आखिरी दिन है. इस पवित्र त्योहार के मौके पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ट्वीट कर बधाई दी है. पीएम मोदी ने कहा है कि बीते कुछ सालों में भारत के इस त्यौहार को वैश्विक पहचान मिली है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने एक ट्वीट में कहा, मैं करेल के अपने सभी भाईयों और बहनों को ओणम की शुभकामनाएं प्रेषित करती हूं. यह पवित्र त्योहार प्रकृति के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रेषित करने का त्योहार है. मैं प्रार्थना करती हूं कि यह त्योहार लोगों के बीच सद्भाव और समृद्धि लेकर आए.

पीएम मोदी ने भी दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस पवित्र त्योहार के अवसर पर बधाई संदेश दिया. उन्होंने ट्वीट करके कहा, ‘सभी को ओणम की हार्दिक शुभकामनाएं, यह त्योहार आपके जीवन में अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि लेकर आए. बीते कई सालों से ओणम एक वैश्विक त्योहार बन गया है और यह केरल की जीवंत संस्कृति को बयान करता है.’ 

केरल के राज्यपाल और सीएम ने भी दी बधाई
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने सोमवार को फसलों के उत्सव ओणम की पूर्व संध्या पर दक्षिणी राज्य के लोगों और दुनिया भर में मलयाली लोगों को शुभकामनाएं दीं. ओणम, केरल का सबसे बड़ा वार्षिक त्योहार है जो मलयालम कैलेंडर के ‘चिंगम’ महीने में तिरुवोणम के दिन पड़ता है. इसे वर्ग, जाति और धार्मिक बाधाओं से परे सभी केरलवासी मनाते हैं.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू को छोड़कर जगनमोहन के साथ क्यों खड़ी है बीजेपी? जानें वजह




Nilesh Desai
Nilesh Desaihttps://www.TheNileshDesai.com
The Hindu Patrika is founded in 2016 by Mr. Nilesh Desai. This website is providing news and information mainly related to Hinduism. We appreciate if you send News, information or suggestion.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

796FansLike
1,192FollowersFollow
124SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

- Advertisement -