Odisha: हाई-प्रोफाइल यौन उत्पीड़न मामले के बाद ओडिशा सरकार एक्शन मोड में है. इसी क्रम में ओडिशा सरकार ने रविवार (29 सितंबर) को राज्य के पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर फेरबदल करते हुए 21 जिलों के पुलिस सुपरिटेंडेंट (एसपी) समेत 55 से अधिक भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया.
एक नोटिफिकेशन में ओडिशा सरकार ने इस फेरबदल की जानकारी दी. नोटिफिकेशन के अनुसार, 1988 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ए.के. राय को डीजी (जेल एवं सुधार सेवाएं) नियुक्त किया गया, जबकि 1993 बैच के विनयतोष मिश्रा को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध शाखा) बनाया गया.
किसे बनाया डीसीपी?
इसके अनुसार, आरपी कोचे को खुफिया विभाग का नया निदेशक बनाया गया, अरुण बोथरा को एडीजी (रेलवे और तटीय सुरक्षा) और सौम्येंद्र कुमार प्रियदर्शी को नया एडीजी (आधुनिकीकरण) नियुक्त किया गया. एक अन्य नोटिफिकेशन में सरकार ने कहा कि उसने पिनाक मिश्रा को भुवनेश्वर का नया डीसीपी) नियुक्त किया है.
क्या है मामला?
देशभर में सभी का ध्यान खींचने वाला ये मामला भुवनेश्वर के भरतपुर पुलिस थाने में एक महिला के साथ कथित यौन उत्पीड़न के आरोपों से जुड़ा हुआ है. जिस महिला के साथ कथित यौन उत्पीड़न हुआ, वो सेना के एक अधिकारी की मंगेतर है. सेना को जब अपने कर्मी के मामले से जुड़े होने के पता चला तो तुरंत ही इसमें दखल दिया और कार्रवाई की बात कही. इसके बाद इस मामले को एसडीजेएम को सौंपा गया. मामले की जांच की जा रही है और सेना पारदर्शी जांच को सुनिश्चित करने के लिए लगातार नजर रखे हुए है.
ओडिशा महिला आयोग भी एक्शन मोड में
ओडिशा महिला आयोग ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए यौन उत्पीड़न की जांच शुरू कर दी है. इस संबंध में एससीडब्ल्यू की अध्यक्ष मिनाती बेहरा ने घटना की जानकारी जुटाने के लिए खुद ही शुक्रवार (27 सितंबर) को भरतपुर पुलिस स्टेशन का दौरा किया था.
ये भी पढ़ें: तिरुपति प्रसाद में मिलावट… ये चंद्रबाबू की रिपोर्ट में कहां? SC ने सख्त टिप्पणी करते हुए SG तुषार मेहता को दे दी अहम जिम्मेदारी