North 24 parganas sexual assault minor Girl in West bengal raf deployed in west Bengal

Date:


Tension in West Bengal: हाल ही में पश्चिम बंगाल के कोलकाता में लेडी डॉक्टर के साथ रेप और फिर हत्या की घटना पर बवाल थमा नहीं है. इस बीच नार्थ 24 परगना जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक नाबालिग लड़की के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया, जिसको लेकर नाबालिग लड़की के रेप के खिलाफ प्रदर्शन कर रही भीड़ ने नार्थ 24 परगना के मध्यमग्राम में कथित तौर पर आरोपी के घर और उसके रिश्तेदार की दुकान में तोड़फोड़ की.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, टीएमसी नेता ने पीड़ित परिवार से जब “मामला सुलझाने” के लिए कहा तो नाराज भीड़ का गुस्सा और तेजी बढ़ गया. इस दौरान पीड़ित लड़की के पिता ने कहा, “आरोपी हमारे गांव का ही रहने वाला है. मैं सोच भी नहीं सकता था कि वह ऐसा कुछ कर सकता है. उन्होंने कहा कि मेरी 9 साल की बेटी घर से मेरी दुकान पर आ रही थी. उस समय उसने उसके साथ मारपीट की. मैं उसके लिए कड़ी सजा की मांग करता हूं.”

जानिए क्या है मामला?

हालांकि, पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. दरअसल, शनिवार (31 अगस्त की रात को रोहांडा पंचायत के राजबाड़ी इलाके में कथित यौन उत्पीड़न की घटना सामने आते ही स्थानीय लोगों ने आरोपी के घर के सामने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था. वहीं, जिस टीएमसी नेता के कथित हस्तक्षेप से भारी जनाक्रोश भड़क उठा, वह एक पंचायत सदस्य का पति है.

इलाके में तनाव के चलते RAF और पुलिस हुई तैनात

इस बीच भीड़ ने पंचायत सदस्य के घर को भी निशाना बनाया था, इसलिए इलाके में पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों को तैनात किया गया और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया गया. हालांकि, पंचायत सदस्य के परिवार ने दावा किया कि हमला पड़ोसी इलाके के विपक्षी सीपीएम समर्थकों की ओर से किया गया था.

बीरभूम अस्पताल में मरीज ने नर्स से की छेड़छाड़

पश्चिम बंगाल के बीरभूमि में भी दूसरी हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. दूसरी घटना में, बीरभूम जिले के इलमबाजार इलाके में एक अस्पताल में काम करने वाली नर्स ने बताया कि एक नियमित रूटीन के दौरान, एक मरीज ने उसे गलत तरीके से छुआ और जब उससे बात की गई तो उसने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। फिलहाल, पीड़ित नर्स ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बादद पुलिस ने एक्शन लेने के बाद मरीज को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें: क्राइम हुआ तो यहां चलेगा सरकार का कड़ा चाबुक! CM ने दो टूक चेताया- हरकतें सुधार लें वरना…


Nilesh Desai
Nilesh Desaihttps://www.TheNileshDesai.com
The Hindu Patrika is founded in 2016 by Mr. Nilesh Desai. This website is providing news and information mainly related to Hinduism. We appreciate if you send News, information or suggestion.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related