NIA Raids In Bihar Patna Darbhanga PFI Connection Police Arrested Accused

Date:


NIA Raids in Bihar: बिहार के दरभंगा और पटना में पीएफआई कनेक्शन की खबरें सामने आ रही हैं, जिसके मद्देनजर एनआईए और एटीएस संयुक्त रूप से छापेमारी कर रही है. यह छापेमारी शनिवार रात से की जा रही है. साथ ही बहेरा थाना क्षेत्र के छोटकी बाजार में एक संदिग्ध युवक को एनआईए की टीम ने हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है. बताया जा रहा है कि यह मामला पीएफआई से जुड़ा है और एनआईए की 20 लोगों की टीम रविवार (2 जुलाई) की सुबह 4:30 से लेकर अभी तक पूछताछ करने में जुटी हुई है.

पटना के मदरसे में पढ़ाई करता था युवक

सूत्रों के मुताबिक, युवक पटना के मदरसे में रहकर पढ़ाई कर रहा था और अरबी भाषा ट्रांसलेट करने में माहिर था. इतना ही नहीं युवक के आईएसआई से भी संबंध हैं. जानकारी के मुताबिक, एनआईए और एटीएस ने पटना में फुलवारी शरीफ के इमारत सरिया के पास बनी एक दुकान में भी छापेमारी की. गिरफ्तार युवक पटना में रहकर पढ़ाई करता था. दरअसल, पिछले दिनों एनआईए और एटीएस की जांच में पीएफआई की गतिविधियों का खुलासा हुआ था, जिसके बाद एजेंसियां एक्टिव हुई और मामले को लेकर छापेमारी शुरू कर दी. 

पटना में बुक स्टॉल पर की गई छापेमारी

सूत्रों के मुताबिक, दरभंगा के साथ-साथ पटना के इमारत-ए-शरिया के पास एक दुकान पर छापा मारा गया तो सामने आया कि यहां पर कई धार्मिक किताबें खरीदी और बेची जा रही थी. एनआईए को आशंका है कि यही से धार्मिक उन्माद फैलाने की गतिविधियां संचालित की जा रही है.  वहीं दूसरी ओर एनआईए और एटीएस की टीम ने पटना पुलिस के साथ मिलकर जिस बुक स्टॉल पर छापेमारी की वो दुकान किसी मोहम्मद रियाजउद्दीन कासमी की बताई जा रही है हालांकि अभी तक ऐसा कुछ हासिल नहीं हुआ है. जांच में रियाजुद्दीन ने एनआईए की टीम को कहा है कि अगर किसी तरह की आपत्तिजनक बुक मिलती है तो उसकी जांच ले जाकर कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें:-

Uniform Civil Code: यूनिफॉर्म सिविल कोड का मायावती ने किया समर्थन, लेकिन लागू करने के तरीके का करेंगी विरोध 


Nilesh Desai
Nilesh Desaihttps://www.TheNileshDesai.com
The Hindu Patrika is founded in 2016 by Mr. Nilesh Desai. This website is providing news and information mainly related to Hinduism. We appreciate if you send News, information or suggestion.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related