Most Popular CM Of India Survey: 2024 लोकसभा चुनाव में सीटों को लेकर इंडिया टुडे-सीवोटर मूड ऑफ द नेशन का एक सर्वे जारी किया गया है. जिसमें लोकसभा में सीटों के आंकलन के साथ देश के सभी राज्यों के उत्तरदाताओं से भारत के 30 मुख्यमंत्रियों के प्रदर्शन को रेटिंग देने के लिए कहा गया था. जिसमें कुल 134,487 उत्तरदाताओं ने हिस्सा लिया और अपने लोकप्रिय सीएम को चुना. सर्वे के नतीजों में पाया गया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वर्तमान में भारत के सबसे लोकप्रिय CM हैं.
15 जुलाई और 14 अगस्त के बीच किए गए इस सर्वे में लोगों से पूछा गया कि उनके अनुसार देश का सबसे अच्छा मुख्यमंत्री कौन है? इसके जवाब में सबसे ज्यादा 43 प्रतिशत लोगों ने योगी आदित्यनाथ को भारत का नंबर 1 सीएम बताया. जबकि दूसरे नंबर पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को स्थान मिला है. इस महीने जारी सर्वे में पता चला कि 19 फीसदी लोग केजरीवाल को लोकप्रिय CM मानते हैं. हालांकि इसी सवाल पर जनवरी 2023 में हुए सर्वे के अनुसार, योगी आदित्यनाथ की पॉपुलैरिटी में 4 फीसदी का इजाफा हुआ तो वहीं दिल्ली के सीएम को तीन फीसदी कम वोट मिले हैं. जानें इस लिस्ट में और किसका नाम है.
ये भी हैं पॉपुलर CM!
देश के पॉपुलर CM की सूची में तीसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम है. इनको कुल 8.8 प्रतिशत वोट मिले हैं. चौथे पर आते है तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, लोगों ने इन्हीं 5.6 फीसदी वोट दिए हैं. जबकि ओडिशा के चीफ मिनिस्टर नवीन पटनायक 3 प्रतिशत वोट के साथ पांचवें सबसे पॉपुलर मुख्यमंत्री की अंक तालिका में शामिल हैं.
देश के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री?
- योगी आदित्यनाथ- 43 प्रतिशत
- अरविंद केजरीवाल- 19 प्रतिशत
- ममता बनर्जी- 8.8 प्रतिशत
- एमके स्टालिन- 5.6 प्रतिशत
- नवीन पटनायक- 3 प्रतिशत
किसकी लोकप्रियता बढ़ी, किसकी हुई कम?
इंडिया टुडे मूड ऑफ द नेशन के इस साल जनवरी में हुए सर्वे के आंकड़ों का आंकलन करें तो पिछले सर्वे से इस बार अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता में तीन फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. दिल्ली के सीएम को जनवरी 2023 में 16 प्रतिशत वोट मिले थे. वहीं ममता बनर्जी की पॉपुलैरिटी भी बढ़ी है. इस साल जनवरी में उन्हें 7.3 प्रतिशत वोट मिले थे जबकि इस समय वोट 8.8 फीसदी के साथ तीसरे सबसे लोकप्रियता सीएम हैं.
देश के 30 पॉपुलर सीएम में एमके स्टालिन चौथे स्थान पर हैं. तमिलनाडु के सीएम को इस साल जनवरी के सर्वे में 4.6 फीसदी वोट मिलने जो की हाल के आंकड़े से एक प्रतिशत कम है. सर्वे के मुताबिक, नवीन पटनायक इस रेस में पांचवें नंबर पर हैं. पिछले जनवरी के सर्वे में उन्हें 3.4 प्रतिशत वोट मिले थे. इस हिसाब से उनकी लोकप्रियता ताजा सर्वे में 0.4 की गिरावट आई है.
सबसे लोकप्रिय सीएम योगी आदित्यनाथ का ग्राफ जनवरी वाले सर्वे की तुलना में बढ़ा है. इंडिया टुडे जनवरी 2023 सर्वे में सीएम योगी को 39.1 प्रतिशत वोट मिले थें.
ये भी पढ़ें- नेहरू से PM मोदी तक कौन है भारत का सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री? सर्वे के नतीजे देखें