Maulana Sajid Rashidi Muslims Israel Benjamin Netanyahu Lebanon Hezbollah Iran – ‘ये सारे मुसलमानों के लिए…’, इजरायल का नाम ले बोले मौलाना साजिद रशीदी

Date:


Maulana Sajid Rashidi on Israel: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह का काम तमाम करने वाले इजरायल पर मौलाना साजिद रशीदी बुरी तरह भड़के हैं. उनका दावा है कि इजरायल ने फिलिस्तीन के संघर्ष का नाजायज फायदा उठाया है. उन्होंने कहा, “ईरान में इस्माइल हानिया को मार दिया गया और ईरान इस पर जवाब देगा. अगर कोई मेरे घर में मेरे मेहमान को मारे तो मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता. यह सब इजरायल की करतूतों का परिणाम है. अरब दुनिया की चुप्पी भी चिंताजनक है और यह सभी मुसलमानों के लिए अफसोस की बात है. इजरायल को तो पूरी तरह से मिटा देना चाहिए.”

बुधवार (दो अक्टूबर, 2024) को न्यूज एजेंसी आईएएनएस के साथ बातचीत के दौरान मौलाना साजिद रशीदी बोले, “ईरान रक्षा की जंग लड़ रहा है. सेल्फ-डिफेंस को अरबी में ‘दिफा’ कहते हैं. इजरायल जो कुछ कर रहा है, वह पूरी दुनिया के सामने है और सब लोग जानते हैं. फिलिस्तीन ने 1948 में जो संघर्ष किया, इजरायल ने उसका नाजायज फायदा उठाया. फिलिस्तीन में जो जुल्म (खासकर बच्चों पर) हो रहा है और गाजा में पूरे शहरों को तबाह करने का काम…इसकी सजा इजरायल को भुगतनी पड़ेगी.”

हिटलर की बात दिला दिया ये बयान!

मौलाना साजिद रशीदी के मुताबिक, “एडोल्फ हिटलर (जर्मन शासक) ने कहा था कि वह कुछ यहूदियों को इसलिए छोड़ रहा है ताकि पूरी दुनिया देख सके कि यह कैसी जाति है. आज वही सच साबित हो रहा है कि यह एक ऐसी जंग है जो किसी के घर में जाएगी और उसे मार डालेगी.” दरअसल, लेबनान में 27 सितंबर, 2024 को इजरायली हमले में हिज्बुल्लाह के मुखिया हसन नसरल्लाह के मारे जाने के बाद से इलाके में तनाव लगातार बढ़ रहा है. मौलाना साजिद रशीदी ने उसी मसले को लेकर इजरायल पर जुबानी हमला बोला.  

जाकिर नाइक पर क्या बोले मौलाना?

मौलाना साजिद रशीदी ने इस्लामिक कट्टरपंथी उपदेशक जाकिर नाइक के उस बयान पर भी राय जाहिर की, जिसमें उसने कहा था कि गाय का मांस इस्लाम में हराम नहीं है. अगर इस पर कोई प्रतिबंध है, तो हमें उसका सम्मान करना चाहिए. मौलाना बोले, “भारत में लोग जहां गाय पर बैन है, उसका सम्मान कर रहे हैं. मुसलमान कहीं नहीं खाता है और नबी पाक ने भी कहा था कि गाय के गोश्त में बीमारी है, जबकि दूध में शिफा है.”

मुसलमान गाय नहीं खाता है- मौलाना

साजिद रशीदी आगे बोले, “भारत में मुसलमान गाय नहीं खाता पर किरेन रिजिजू ने खुद संसद में कहा है कि वह गाय खाते हैं. जब मनोहर पर्रिकर जीवित थे, उन्होंने कहा था कि हम गोवा में बीफ की कमी नहीं होने देंगे. गाय को कुछ हिस्सों में माता माना जाता है, लेकिन पूरे भारत में ऐसा क्यों नहीं होता? हिंदूवादी संगठनों में कई लोग खुद गाय खाते हैं और मुसलमानों पर इल्जाम लगाते हैं कि वे गाय खाते हैं. असल में मुसलमान गाय नहीं खाता.”

यह भी पढ़ेंः ईरान के 200 मिसाइल्स वाले अटैक के बाद अब क्या करेगा इजरायल? राजदूत रुविन अजार ने बताया NEXT प्लान


Nilesh Desai
Nilesh Desaihttps://www.TheNileshDesai.com
The Hindu Patrika is founded in 2016 by Mr. Nilesh Desai. This website is providing news and information mainly related to Hinduism. We appreciate if you send News, information or suggestion.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related