Mani Shankar Aiyar On Narasimha Rao: यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव पर तंज कसा है. उन्होंने अपनी किताब मेमोअर्स ऑफ ए मैवरिक के विमोचन पर कहा, ‘नरसिम्हा राव देश के पहले बीजेपी पीएम थे’.
अपनी किताब के विमोचन पर हो रही चर्चा में बोलते हुए अय्यर ने कहा, नरसिम्हा राव सांप्रदायिक और हिंदूत्व की ओर झुके हुए नेता थे. इस दौरान अय्यर ने नरसिम्हा राव के साथ अपनी बातचीत का भी जिक्र किया.
मणिशंकर अय्यर और नरसिम्हा राव के बीच क्या बातचीत हुई?
मणिशंकर अय्यर ने बताया कि एक बार अय्यर पीवी नरसिम्हा राव के साथ राम-रहीम यात्रा निकाल रहे थे. उस दौरान राव ने उनसे कहा, उन्हें उनकी यात्रा से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन सेक्यूलर होने की उनकी परिभाषा से उनको आपत्ति थी. अय्यर कहते हैं कि जब मैंने उनसे पूछा कि मेरी परिभाषा में क्या दिक्कत है. उन्होंने कहा कि मणि तुम समझ नहीं रहे कि ये एक हिंदू देश है. मैं कुर्सी पर बैठ गया और उनसे कहा कि बीजेपी भी ऐसा ही कहती है.