<p fashion="text-align: justify;"><sturdy>Crime News: </sturdy>आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से टेक्निकल फील्ड में लोगों कई तरह की सहूलियत तो हुई हैं लेकिन इससे जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला भी सामने आया है. <sturdy><br /></sturdy> महाराष्ट्र के पालघर जिले में एआई टूल के इस्तेमाल से महिलाओं और लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो बनाने और सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में पुलिस ने दो भाईयों को गिरफ़्तार किया है. </p>
<p fashion="text-align: justify;">हाल-फिलहाल में एआई के इस्तेमाल से बैंक फ्रांड, अश्लील वीडियो और आवाज की नकल कर धोखाधड़ी की कई घटनाएं सामने आई हैं. इसे लेकर पुलिस विभाग को अलर्ट भी किया गया है. अरनाला मरीन स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर कल्याण कारपे ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से कहा कि दोनों आरोपी भाई है. </p>
<p fashion="text-align: justify;"><sturdy>’पहली बार देखा ऐसा मामला'</sturdy></p>
<p fashion="text-align: justify;">बता दें कि, बुधवार (23 अगस्त) को पुलिस अफसरों ने बताया कि ऐसा मामला राज्य में पहली बार देखा है, जिसमें एआई की मदद से आपत्तिजनक वीडियो तैयार किए गए हैं. मीरा-भयंदर बसई-विरार पुलिस प्रमंडल साइबर सेल के सीनियर इंस्पेक्टर सुजीत सरकार ने भी इस बारे में जानकारी दी है.</p>
<p fashion="text-align: justify;">सुजीत सरकार ने कहा, ‘साइबर क्राइम के लिए राज्य में पहली बार एआई का इस्तेमाल किया गया है. हालांकि, पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. दो पीड़ित लड़कियों ने सोमवार को आरोपियों की पहचान कर ली है.उनका आरोप है कि दोनों भाइयों ने मिलकर उन्हें प्रताड़ित किया.</p>
<p fashion="text-align: justify;"><sturdy>इन धाराओं के तहत केस दर्ज </sturdy></p>
<p fashion="text-align: justify;">दोनों आरोपियों के खिलाफ मंगलवार (22 अगस्त) को आईपीसी की धारा 354 और पॉक्सो की धाराओं में मुकदमा कर गिरफ्तार किया गया. आरोपियों से मामले को लेकर पूछताछ जारी है. जल्द ही मामले का पूरी तरह से खुलासा होगा. </p>
<p fashion="text-align: justify;">पुलिस ने इस मामले में यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम (POCSO) की धाराओं के तहत भी केस दर्ज किया है. </p>
<p fashion="text-align: justify;"><sturdy>ये भी पढ़ें: </sturdy></p>
<p fashion="text-align: justify;"><sturdy><a title="बिलकिस बानो केस: दोषी रिहाई के बाद कर रहा है वकालत, SC के जज भी हुए हैरान, कहा- ‘रिहाई का मतलब ये नहीं है कि…’" href="https://www.abplive.com/news/india/convict-of-bilkis-bano-rape-case-is-practicing-in-court-after-release-ann-2480630" goal="_self">बिलकिस बानो केस: दोषी रिहाई के बाद कर रहा है वकालत, SC के जज भी हुए हैरान, कहा- ‘रिहाई का मतलब ये नहीं है कि…'</a></sturdy></p>