Maharashtra Politics Crisis: एनसीपी नेता अजित पवार और उनके साथ गए आठ विधायकों के एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने पर पार्टी नेता सुप्रिया सुले की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने घटनाक्रम पर टिप्पणी करने के लिए और समय बीतने की बात कही और कहा कि अजित पवार के साथ गए विधायकों से वह संपर्क में हैं.
सुप्रिया सुले एनसीपी प्रमुख शरद पवार की बेटी और अजित पवार की बहन हैं. उन्हें 10 जून का एनसीपी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था. सुप्रिया सुले ने रविवार (2 जुलाई) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजित पवार के मुद्दे पर कहा, ”बच्चा अभी पैदा हुआ है, सांस लेने दीजिए, आगे-आगे देखिए, क्या होता है.”
विधायकों सें संपर्क में हूं- सुप्रिया सुले
एनसीपी नेता ने कहा, ”इस घटना को लेकर अब तक 24 घंटे भी नहीं हुए हैं. इसीलिए कुछ नहीं कह सकते हैं. समय बीतने दीजिए तब पता चलेगा कि क्या हुआ है.” उन्होंने कहा, ” जो विधायक अजित पवार के साथ गए हैं, मैं उनसे अभी भी संपर्क में हूं. कल भी मेरी उनसे बात हुई और आगे भी उनसे बात करूंगी.”
क्या अजित पवार का समर्थन कर रहीं सुप्रिया सुले?
क्या सुप्रिया सुले अजित पवार का समर्थन कर रही हैं? यह पूछे जाने पर एनसीपी नेता ने कहा, ”मैं ऐसा नहीं कर रही हूं.” प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा, ”मेरे ऊपर भी जिम्मेदारी आई है. अजित हमेशा मेरे भाई रहेंगे. अजित के लिए मेरे मन में हमेशा प्रेम रहेगा. भावनात्मक रूप से भी हमारा एक कनेक्शन था. उनके और मेरे बीच जो बात हुई है वो सिर्फ मुझे और उन्हें पता है. उनके और मेरे बीच कभी भी पर्सनली कोई विवाद नहीं हो सकता है. आगे चलकर हम दोनों में कोई ऐसी बात नहीं होगी जिससे हमारे बीच बात बिगड़े. हम अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग रखते हैं.”
यह भी पढ़ें- Maharashtra NCP Crisis: अजित का ‘पावर गेम’, बीजेपी की बढ़ी ताकत, क्या होगा शरद पवार का अगला कदम? | 10 बड़ी बातें