Maharashtra NCP Political Crisis Eknath Shinde Statement On NCP Ajit Pawar Takes Oath | ‘महाराष्ट्र को मिल गया ट्रिपल इंजन’, अजित पवार के सरकार में शामिल होने पर बोले शिंदे

Date:


Maharashtra Politics Crisis: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एनसीपी नेता अजित के डिप्टी सीएम की शपथ लेने के बाद पहला बयान दिया है. शिंदे ने अजित पवार का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार को अब ट्रिपल इंजन मिल गया है. अब सरकार बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ेगी. मोदी जी के नेतत्व में सरकार चल रही है. अजित पवार के अनुभव का फायदा होगा.

एकनाथ शिंदे ने कहा, “कैबिनेट में सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए पर्याप्त समय है. हम महाराष्ट्र के विकास के लिए एक साथ आए हैं. विपक्ष को लोकसभा चुनाव में 4-5 सीटें मिली थीं लेकिन इस बार वे ऐसा करने में भी कामयाब नहीं होंगे. विपक्ष को उतनी सीटें मिलना भी मुश्किल होगा.”

शिंदे ने अजित पवार का किया स्वागत

एकनाथ शिंदे ने कहा, “जब कोई पार्टी में कमर्ठ कार्यकर्ता को ज्याद महत्व नहीं दिया जाता है तो ऐसी घटना होती है. इसलिए अजित पवार हमारे साथ आए हैं. इसका राज्य के विकास के लिए फायदा होगा. ये महाराष्ट्र के विकास में नए साथी हैं. अजित पवार का स्वागत है.”

अजित पवार क्या बोले?

वहीं, अजित पवार ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, “हमने एनसीपी के लगभग सभी विधायकों के साथ शिंदे-फडणवीस सरकार के साथ आने का फैसला लिया. अभी हमने शपथ ली और अगले विस्तार में कुछ और मंत्री शामिल किये जाएंगे. कई लोग आलोचना करेंगे. हम उसे महत्व नहीं देते हैं. हम महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करते रहेंगे और इसीलिए हमने यह निर्णय लिया है. हमारे अधिकांश विधायक इससे संतुष्ट हैं.” 

अजित पवार का बड़ा दावा 

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता अजित पवार ने पार्टी के कई विधायकों को साथ लेकर बगावत करते हुए महाराष्ट्र की शिंदे-फडणवीस सरकार को समर्थन दिया है. उन्होंने रविवार (2 जुलाई) को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली. अब उन्होंने यह भी दावा किया है कि एनसीपी के सभी विधायक उनके साथ हैं. 

ये भी पढ़ें: 

Maharashtra NCP Crisis: कभी बेचा करते थे सब्जी, फिर 800 करोड़ के घोटाले में फंसे, जानें कौन हैं अजित पवार के साथ बागी होने वाले छगन भुजबल


Nilesh Desai
Nilesh Desaihttps://www.TheNileshDesai.com
The Hindu Patrika is founded in 2016 by Mr. Nilesh Desai. This website is providing news and information mainly related to Hinduism. We appreciate if you send News, information or suggestion.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related