Maharashtra Elections Result UP By Polls Akhilesh Yadav Muslim Candidates win or lost SP Kundarki Sisamau Bhiwandi east

Date:


UP Maharashtra ELections Result: महाराष्ट्र और विधानसभा चुनावों के नतीजों के साथ साथ उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के भी नतीजे सामने आ चुके हैं. वैसे तो ये नौ ही सीटें अहम मानी जा रही थी, लेकिन इनमें भी नजरें उन सीटों पर टिकी थीं, जहां पर समाजवादी पार्टी ने मुस्लिम उम्मीदवार उतारे थे. सपा ने चार विधानसभाओं पर मुस्लिम उम्मीदवार उतारे थे, जो है- सीसामऊ, फूलपुर, मीरापुर और कुंदरकी. न केवल यूपी बल्कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी अखिलेश यादव ने अपने उम्मीदवार उतारे, एक तो मानखुर्द शिवाजी नगर से और दूसरी है भिवंडी ईस्ट से. 

सबसे पहले बात करते हैं यूपी उपचुनाव की सीटो की तो यहां सपा ने सीसामऊ से नसीम सोलंकी, फूलपुर से मुज्तबा सिद्दीकी, मीरापुर से सुम्बुल राणा और कुंदरकी से हाजी रिजवान को मैदान में उतारा था. अब ये जानते हैं कि इन चारों सीटों से किसने जीत का परचम लहराया है. सबसे पहले बात करते हैं कुंदरकी सीट की, तो यहां से भाजपा को जोरदार जीत मिली है. 22 राउंड की गिनती के बाद भाजपा उम्मीदवार रामवीर सिंह को 168526 लाख वोट मिले. समाजवादी पार्टी के हाजी रिजवान को मात्र 25334 वोट मिले. वोटों की संख्या देखकर समझा जा सकता है कि मुस्लिम बाहुल्य कुंदरकी में भाजपा ने अपनी पकड़ मजबूत बनाई हुई थी. भाजपा प्रत्याशी ने सपा कैंडिडेट को 143192 वोटों से हरा कर झंडे गाड़ दिए हैं. 

सीसामऊ नसीम सोलंकी ने जीत की दर्ज

बात करें सीसामऊ विधानसभा सीट की तो यहां पर समाजवादी पार्टी के नसीम सोलंकी ने 69714 वोट मिले है. वहीं भाजपा के उम्मीदवार सुरेश अवस्थी को 61150 वोट मिले. यानी की 8564 वोटों से नसीम सोलंकी ने जीत दर्ज की है. उपचुनाव के लिए बसपा ने भी जी तोड़ तैयारी की थी, लेकिन बसपा उम्मीदवार को मात्र 1410 वोट ही मिले.

फूलपुर में खिला कमल

अब बात करते हैं फूलपुर विधानसभा सीट की. यहां से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को मात देते हुए भाजपा के दीपक पटेल ने जीत दर्ज की है. दीपक पटेल को 78289 वोट मिले तो वहीं सपा के मुज्तबा सिद्दीकी को 66984 वोट मिले. यानी की 11305 वोटों के अंतर से भाजपा ने यहां पर सपा उम्मीदवार को हराया है. इन वोटों के अंतर को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि सीसामऊ की तरह ही यहां पर लड़ाई कांटे की हुई है. वहीं बसपा के उम्मीदवार जितेंद्र सिंह को 20 हजार से अधिक वोट मिले.

मीरापुर में आरएलडी उम्मीदवार की जीत  

मीरापुर विधानसभा सीट की बात करें तो यहां भाजपा की सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोकदल (RLD) की प्रत्याशी मिथलेश पाल ने जीत का परचम लहराया है. मिथलेश पाल को 83852 वोट मिले, जबकि दूसरे स्थान पर सपा की सुम्बुल राणा को 53426 वोट मिले. तीसरे स्थान पर आसपा उम्मीदवार जाहिद हुसैन रहे, जिनको 22400 वोट मिले. चौथे स्थान पर AIMIM के उम्मीदवार मोहम्मद अरशद 18867 वोट मिले. यहां भी बसपा को निराशा ही हाथ लगी. बसपा उम्मीदवार को 3181 वोट ही मिल पाए.

मानखुर्द शिवाजी नगर सपा के अबू आजमी जीते 

महाराष्ट्र में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के दो उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. पहले तो मानखुर्द शिवाजी नगर से अबू आजमी ने तो दूसरी भिवंडी ईस्ट से रईस कसम शेख ने. मानखुर्द शिवाजी नगर की बात करें तो यहां पर अबू आजमी को 54780 वोट मिले हैं तो वहीं दूसरे स्थान पर AIMIM के अतीक अहमद खान रहे, जिनको 42027 वोट मिले. तो वहीं तीसरे स्थान पर शिवसेना के सुरेश (बुलेट) पाटिल रहे, जिनको 35263 वोट मिले. 

भिवंडी ईस्ट में भी सपा की साइकिल

दूसरी सीट है भिवंडी ईस्ट की तो यहां पर भी समाजवादी पार्टी के रईस कसम शेख ने जीत दर्ज की है. सपा उम्मीदवार को 119687 वोट मिले हैं. वहीं दूसरे स्थान पर शिवसेना के संतोष मंजय शेट्टी रहे, जिनको 67672 वोट मिले. इस सीट पर राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के मनोज वामन गुलवी को मात्र 1003 वोट मिल पाए.

यह भी पढ़ें- Maharashtra Assembly Elections Result: चुनाव से पहले खूब रोए थे AIMIM के वारिस पठान! नतीजों में जनता ने भी निकलवा दिए आंसू


Nilesh Desai
Nilesh Desaihttps://www.TheNileshDesai.com
The Hindu Patrika is founded in 2016 by Mr. Nilesh Desai. This website is providing news and information mainly related to Hinduism. We appreciate if you send News, information or suggestion.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related