Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी नीत महायुति को शानदार जीत मिली है. अकेले बीजेपी ने शतक लगाा दिया है. वहीं, MVA को करारी हार का सामना करना पड़ा है. 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति (एनडीए गठबंधन) की ऐतिहासिक जीत के पीछे कई प्रमुख कारण हैं. इन पांच मुख्य फैक्टर्स ने महायुति की जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई.
1.माझी लाडकी बहिन’ योजना का फायदा मिला
महाराष्ट्र में एनडीए गठबंधन को ‘माझी लाडकी बहिन’ योजना का फायदा मिला,महाराष्ट्र सरकार की इस योजना ने ग्रामीण और शहरी महिलाओं में महायुति के लिए मजबूत समर्थन पैदा किया. यह योजना महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता और सामाजिक कल्याण की दिशा में एक बड़ी पहल थी, जिसे काफी सराहा गया. जिसके कारण महिलाओं और विशेष रूप से घरेलू वोटरों में महायुति का समर्थन बढ़ा.
2. जमीन पर उतरा संघ, बैठक कर मांगे वोट
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने चुनाव के दौरान संगठनात्मक ताकत दिखाई. संघ के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क किया और भाजपा को समर्थन देने की अपील की. यह जमीनी स्तर की रणनीति कई सीटों पर गेम चेंजर साबित हुई
3. ‘छोटी-छोटी जातियों’ को महायुति ने साथ जोड़ा
महायुति ने केवल पारंपरिक मराठा और ओबीसी वोटों पर निर्भर न रहते हुए, छोटी जातियों और अल्पसंख्यक समुदायों को भी साथ जोड़ने की रणनीति अपनाई. यह गठबंधन विभिन्न जातियों और वर्गों के बीच संतुलन स्थापित करने में सफल रहा, जिससे इस चुनाव में भारी जनसमर्थन मिला.
4. ज्यादा वोटिंग से महायुति को फायदा
महाराष्ट्र में अधिक मतदान प्रतिशत (70%) ने भाजपा और महायुति को लाभ पहुंचाया. अधिकतर क्षेत्रों में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में ज्यादा हुए वोटिंग ने महायुति की स्थिति को और मजबूत किया.
5. महाविकास अघाड़ी (MVA) लोगों को समझाने में पिछड़ी
महाविकास अघाड़ी (शिवसेना-यूबीटी, कांग्रेस, और एनसीपी) आपसी तालमेल, रणनीति लोगों को समझाने में कामयाब नहीं रही. जनता को एक ठोस और सही विकल्प देने में विफल रहने के कारण उन्हें वोटरों का NDA जैसा समर्थन नहीं मिल पाया.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 25 नवंबर को होने की संभावना है. 26 नवंबर को विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने के कारण एक दिन पहले ही महायुति सरकार बना सकती है. सरकार बनाने के लिए 24 नवंबर को अजित पवार की एनसीपी महत्वपूर्व बैठक करेगी.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Election Results 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में क्या इन 4 बयानों ने बदल दी बीजेपी की बयार?