Maharashtra Assembly Election Results 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए काउंटिंग जारी है और रुझानों में बीजेपी, शिवसेना और एनीपी का महायुति गठबंधन आगे चल रहा है. इस बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बड़ी बात कह दी है. उन्होंने कहा कि राज्य में महायुति की सरकार बनने जा रही है और एक-दो दिन में मुख्यमंत्री के नाम की भी घोषणा कर दी जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि वह अपनी पार्टी के लिए महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में एक पद चाहते हैं और उनकी पार्टी को कैबिनेट में जगह जरूर मिलेगी. उन्होंने महायुति को बंपर वोटिंग के लिए महाराष्ट्र सरकार की लाडली बहना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रेय दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि मेजोरिटी महायुति को है, लेकिन अगर आंकड़े कम पड़े तो शरद पवार भी विचार कर सकते हैं. इससे पहले उन्होंने कहा था कि उद्धव ठाकरे को महायुति में आना चाहिए.
रामदास अठावले ने कहा कि रुझान आ रहे हैं वो हमारे महायुति गठबंधन के बाजू में हैं और महायुति को क्लियर मेजॉरिटी मिल रही है, ऐसा दिख रहा है. डंके की चोट पर मैं बताना चाहता हूं कि महायुति की सरकार आएगी. जिस तरह कई सालों में महाराष्ट्र में जो वोटिंग हुई थी उससे सबसे ज्यादा इस बार 65.39 फीसदी वोट हुआ है और उसमें महिलाओं का वोट बहुत ज्यादा है. महिलाओं के लिए जो योजना थी उसे महिलाओं में काफी उत्साह था और उससे काफी वोटिंग हुई है. नरेंद्र मोदी जी का 10 सालों में काम बहुत अच्छा रहा इसलिए भी लोगों ने हमें फेवर किया है.
उन्होंने कहा कि लोकसभा में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंध को बहुत बड़ा नुकसान हुआ था इसलिए महाविकास अघाड़ी को लग रहा था कि सत्ता में वह आ जाएगी, लेकिन एमवीए का सपना चकना चूर हो चुका है और महायुति की सरकार बनने जा रही है और आपको एक-दो दिन में लोगों को मालूम हो जाएगा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा. मंत्रिमंडल में कौन-कौन रहेगा. उन्होंने कहा कि उनकी मांग बस यही है कि उनकी पार्टी से एक मंत्री जरूर बनना चाहिए और उन्हें विश्वास है कि उनकी पार्टी को मंत्रिमंडल में स्थान जरूर मिलेगा.
रामदास अठावले ने आगे कहा कि 12 बजे तक पिक्चर क्लियर हो जाएगी और हमको क्लियर मेजोरिटी मिलेगी, ऐसा हमें पूरा विश्वास है, लेकिन अगर आंकड़े इधर-उधर हो जाते हैं तो बाकी की पार्टियां हैं, बहुजन विकास समाज पार्टी है, महादेव जानकर जी की पार्टी है और कुछ पार्टियां हैं. उन्होंने यह भी कहा दिया कि अगर ऐसा कुछ वक्त आता है तो शरद पवार साहब की पार्टी भी है, वो भी विचार कर सकती है, लेकिन उतनी बड़ी पार्टी की आवश्यकता हमें नहीं होगा क्योंकि क्लियर मेजोरिटी के आंकड़े आने की संभावना है.सरकार तो महायुति की ही बनने जा रही है और एमवीए के मुंह पर ताला लगने वाला है क्योंकि वह बार-बार कह रहे हैं कि हम सरकार बनाएंगे.
उन्होंने वोटिंग के लिए जनता का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, ‘मैं महाराष्ट्र की जनता का आभार व्यक्त करता हूं कि आपने महायुति सरकार को नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमें अच्छी वोटिंग की और हमें सत्ता में लाने का प्रयत्न किया इसलिए हम आपका आभार व्यक्त करते हैं.’
यह भी पढ़ें:-
सरकार बनाने की ओर महायुति, लेकिन क्या फिर शिंदे बनेंगे सीएम? एक्सपर्ट का चौंकानेवाला जवाब