27.1 C
Delhi
Tuesday, September 26, 2023

Maharashtra Cab Driver Blackmail 24 Women Post Morphed Pics On Porn Sites


Maharashtra Cab Driver Arrested For Blackmailing: महाराष्ट्र में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. यहां एक कैब ड्राइवर ने कम से कम 24 महिलाओं के सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिए और उनसे पैसों की मांग की. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ये शख्स, महिलाओं का अकाउंट हैक करके उनसे पैसे ऐंठने और उनकी मॉर्फ्ड तस्वीरों को पोर्न वेबसाइटों पर अपलोड करने की धमकी देता था.

पुलिस ने बताया कि शख्स को ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक आरोपी की पहचान परभनी जिले के गौतम नगर निवासी अजय उर्फ विनोद किशन राव मुंडे (25) के रूप में हुई है.

अकाउंट कर लेता था हैक
वीपी रोड पुलिस के अनुसार मुंडे फेसबुक पर महिलाओं को एक लिंक के साथ मैसेज भेजता था. महिलाएं जैसे ही लिंक पर क्लिक करती थीं, वो उनके सोशल मीडिया अकाउंट को हैक कर लेता था. पुलिस इंस्पेक्टर संतोष धनवटे ने बताया कि आरोपी की ओर से लड़कियों और महिलाओं के फेसबुक अकाउंट में फ्रेंडशिप लिंक भेजा जाता था और उनके अकाउंट हैक हो जाते थे. 

इसके बाद आरोपी, लड़कियों को मैसेज भेजता था कि उनकी तस्वीरें या वीडियो पोर्न वेबसाइटों पर अपलोड कर दी गई हैं. पुलिस ने बताया कि वह उन्हें उनकी बदली हुई तस्वीरें भेजता था और उसे साइट से हटाने के लिए पैसे मांगता था. हालांकि वह ₹5,000 से ₹10,000 जैसी कम अमाउंट मागंता था. जिससे महिलाओं ने पुलिस में रिपोर्ट नहीं लिखवाई. 

24 महिलाओं से जबरन कर चुका है वसूली 
पुलिस सब इंस्पेक्टर राहुल पाटिल ने बताया कि तीन महिलाओं ने उनसे संपर्क किया और आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को लातूर से पकड़ लिया. पाटिल ने बताया कि वह लातूर, नांदेड़, परभणी और पराली में अक्सर आता-जाता था. उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ सिंधुदुर्ग जिले में दो और मुंबई में एक महिला ने मामला दर्ज करवाया. कार्रवाई के दौरान उन्होंने पता लगाया कि आरोपी अब तक 24 महिलाओं से जबरन वसूली कर चुका है. 

पुलिस ने कहा कि आरोपी ने कोविड लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया अकाउंट हैक करना शुरू कर दिया था, क्योंकि उसके पास आय का कोई स्रोत नहीं था. आरोपी ने कैब ड्राइवर की नौकरी भी की, लेकिन नौकरी छोड़ कर उसने यह काम शुरू कर दिया. आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी, वेश बदलकर धोखाधड़ी करने और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट और अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Cyclone Biparjoy: गुजरात से टकराने वाला है ‘बिपरजॉय’, ये रही भारत के कुछ सबसे घातक चक्रवातों की लिस्ट


Nilesh Desai
Nilesh Desaihttps://www.TheNileshDesai.com
The Hindu Patrika is founded in 2016 by Mr. Nilesh Desai. This website is providing news and information mainly related to Hinduism. We appreciate if you send News, information or suggestion.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

796FansLike
1,192FollowersFollow
124SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

- Advertisement -