Maharashtra Assembly Election 2024 BJP observers meeting today in mumbai new cm devendra fadnavis Shiv Sena CM Eknath Shinde

Date:


Maharashtra New CM Race: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों के करीब 10 दिन बाद बुधवार (4 दिसंबर 2024) को यानी आज प्रदेश के नए सीएम का सस्पेंस खत्म हो सकता है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से नियुक्त किए गए दोनों पर्यवेक्षक आज मुंबई में बीजेपी विधायक दल के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होने की पूरी संभावना है.

सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री की रेस में देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे हैं और उनका सीएम बनना लगभग तय है, बस औपचारिक ऐलान बाकी है. रिपोर्ट के मुताबिक, पार्टी के सीनियर नेता पहले से ही उनके पक्ष में हैं. वहीं, अब उन्होंने शिवसेना शिंदे गुट के प्रमुख एकनाथ शिंदे को भी मना लिया है. शिंदे उपमुख्यमंत्री पद के लिए राजी हो गए हैं.

एकनाथ शिंदे संग बैठक में कई बातों पर हुई चर्चा

बता दें कि महाराष्ट्र बीजेपी के सीनियर नेताओं के साथ देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को मुंबई में अपने आवास पर कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात की थी. इसमें मुख्यमंत्री से लेकर उपमुख्यमंत्री पद तक पर विस्तार से चर्चा हुई. बताया जा रहा है कि इस दौरान देवेंद्र फडणवीस ने शिंदे को उपमुख्यमंत्री पद के लिए तैयार कर लिया, जबकि पहले खबर थी कि शिंदे फडणवीस के साथ यह पद लेने को तैयार नहीं हैं. 

BJP की आज की मीटिंग पर रहेगी सबकी नजर

सूत्रों का कहना है कि आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपानी जिन्हें पार्टी आलाकमान ने विधायक दल की बैठक के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है, दोनों मुंबई पहुंचेंगे. इनकी मौजूदगी में विधायक दल की बैठक होगी और एमएलए अपने नेता का चुनाव करेंगे. इसके अलावा बैठक में मंत्रिमंडल पर भी चर्चा होगी. भाजपा विधायक दल की बैठक सुबह 10 बजे से शुरू होगी, बैठक के समापन के बाद सीएम के नाम का ऐलान हो सकता है.

5 दिसंबर को क्या होगा

बुधवार को महाराष्ट्र के नए सीएम और मंत्रिमंडल के नाम फाइनल होने के बाद गुरुवार (5 दिसंबर 2024) को शपथ ग्रहण समारोह होगा. इसमें प्रदेश के नए मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री और अन्य कैबिनेट मिनिस्टर शपथ ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें

किसान आंदोलन के बीच सीएम योगी हुए सख्त, समस्याओं के समाधान के लिए 5 सदस्य समिति का किया गठन


Nilesh Desai
Nilesh Desaihttps://www.TheNileshDesai.com
The Hindu Patrika is founded in 2016 by Mr. Nilesh Desai. This website is providing news and information mainly related to Hinduism. We appreciate if you send News, information or suggestion.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related