Lok Sabha Elections 2024: कर्नाटक में कन्नड़ और संस्कृति विभाग के मंत्री और कांग्रेस के नेता शिवराज तंगाडागी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थकों पर बुरी तरह भड़के हैं. रोजगार के मुद्दे पर गर्माते हुए वह बोले जो युवक और छात्र मोदी-मोदी के नारे लगाते हैं, उन्हें थप्पड़ मारे जाने चाहिए.
चुनाव प्रचार के दौरान सोमवार (25 मार्च, 2024) को प्रदेश के कोप्पल जिले के करातागी में राज्य के कैबिनेट मंत्री ने कहा, “पीएम मोदी ने दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था. क्या वे वादे के तहत जॉब्स दे पाए? जब नौकरियों के बारे में पूछो तो वे कहते हैं-पकौड़े बेचो. उन्हें शर्म आनी चाहिए. अगर कोई छात्र या युवक अब भी ‘मोदी-मोदी’ कहे तो उन्हें थप्पड़ मारे जाने चाहिए.”
#WATCH | Karnataka: During the election marketing campaign in Koppal, Karnataka Minister and Congress chief Shivaraj S Tangadagi says, “Two crore jobs PM Modi promised. Did he give it? They should be ashamed. Those youth supporters of his who chant ‘Modi Modi’, can slap them. They have… pic.twitter.com/1MAmbkUt32
— ANI (@ANI) March 25, 2024
“नरेंद्र मोदी को लगता है कि वे पांच साल और बना सकते हैं बेवकूफ”
कांग्रेस नेता के मुताबिक, “पीएम मोदी पिछले 10 साल से हर चीज झूठ बोलकर चला रहे हैं. ऐसे में उन्हें लगता है कि वे लोगों को पांच साल और बेवकूफ बना सकते हैं. पीएम मोदी ने भारत में 100 स्मार्ट शहर बनाने का वादा किया था. मैं पूछता हूं कि वे स्मार्ट शहर कहां हैं? आप लोग उनमें से सिर्फ एक का नाम दीजिए.”
तारीफ और तंज के बहाने शिवराज एस तनग्दगी ने PM पर कही यह बात
पीएम पर हमलावर होते हुए शिवराज एस तनग्दगी आगे बोले- नरेंद्र मोदी स्मार्ट हैं, अच्छे कपड़े पहनते हैं और बढ़िया भाषण देते हैं. वह लगातार ड्रेस बदलते रहते हैं और फिर वह स्टंट भी करते हैं. समुद्र की गहराई में जाकर वह पूजा-अर्चना करते हैं. क्या ये सब पीएम को करना चाहिए?
यह भी पढ़ेंः फोन टैपिंग मामले में फंसे तेलंगाना खुफिया ब्यूरो के पूर्व प्रमुख टी प्रभाकर राव, लुकआउट नोटिस जारी