Lok Sabha Elections 2024 UP Information about each round of counting results will be available on ECI website ann

Date:


UP Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 अब अपने पांचवे चरण में पहुंच चुका है. मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव के चार चरण पूरे हो चुके हैं और अब तीन चरण के मतदान होना बाकी है. मतदान पूरा होने के बाद 4 जून को मतगणना होगी और उस समय पता चलेगा कि आखिर मतदाताओं ने किसे अपना वोट दिया है. जनता के वोटों की गिनती 4 जून को होगी. इस बीच निर्वाचन आयोग ने एक कदम उठाया है, जिसके तहत अब घर बैठे ही मतगणना की पूरी जानकारी मिलेगी.

चुनाव आयोग की तरफ से नियमित अंतराल से इंटरनेट के जरिए जानकारी को अपलोड किया जाएगा, जिसमें पूरी जानकारी होगी कि किस चक्र में कौन सा प्रत्याशी आगे और कौन सा पीछे चल रहा है. यह पूरी जानकारी चुनाव आयोग की वेबसाइट पर होगी. आगरा लोकसभा सीट की मतगणना आगरा की नवीन गल्ला मंडी में होगी. आगरा लोकसभा सीट पर पांच विधानसभाएं क्षेत्र आते हैं, जिसमें चार विधानसभा आगरा जनपद से हैं, तो एक विधानसभा क्षेत्र एटा जनपद के अंतर्गत की आती है.

आगरा में इस स्थल पर होगी मतगणना 

आगरा की चार विधानसभा की मतगणना आगरा के नवीन गल्ला मंडी स्थित मतगणना स्थल पर होगी, तो वहीं एक विधानसभा जलेसर जो की एटा जनपद के अंतर्गत आता है उसकी मतगणना एटा में होगी. तो वहीं फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट की पांच विधानसभाओं की मतगणना खेरागढ़ मंडी समिति मतगणना स्थलपर होगी, जिसके लिए तैयारी पूरी की गई है. मतगणना के दौरान एक विधानसभा क्षेत्र में एक पंडाल लगाया जाएगा, जिसमें 14 टेबल लगेंगे. एक टेबल रिटर्निंग ऑफिसरकी होगी. 14 टेबल पर 14 बूथ की मतगणना होगी. मतगणना के बाद जानकारी रिटर्निंग ऑफिसर की टेबल पर भेज दी जाएगी. रिटर्निंग ऑफिसर की तरफ से हर चक्र की मतगणना की घोषणा की जाएगी.

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर मिलेगी जानकारी 

4 जून को मतगणना की शुरुआत सुबह 8 बजे से डाक मत पत्रों की गिनती से शुरू होगी और उसके बाद ईवीएम मशीन में वोटों की गिनती शुरू की जाएगी. करीब 1 से डेढ़ घंटे तक डाक मत पत्रों की गिनती होगी और उसके बाद ईवीएम में कैद जनता के फैसले की गिनती की शुरुआत की जाएगी, जिसको लेकर तैयारियां लगभग पूरी है और जनता के फैसले की गणना का समय आने वाला है. इस बार चुनाव आयोग ने घर बैठे ही मतगणना की पूरी जानकारी उपलब्ध कराने की ओर कदम बढ़ाया है. आयोग की वेबसाइट पर हर चक्र की मतगणना की जानकारी उपलब्ध होगी, जिसे आप घर बैठे देख सकते हैं. जिसमें एक समय अंतराल के बाद पूरा अपडेट किया जाएगा.

घर बैठे देख सकते हैं मतगणना के परिणाम

मतगणना कहां तक पहुंची और कितने मत से कौन सा प्रत्याशी आगे या पीछे चल रहा है ये सारी जानकारी मिलेगी. चुनाव आयोग की वेबसाइट के जरिए मतगणना की पूरा अपडेट समय-समय पर जारी किया जाएगा, जिसे आप घर बैठे देख सकते हैं. इंटरनेट मीडिया के जरिए चुनाव आयोग मतगणना के परिणाम को जारी करता रहेगा. रिटर्निंग ऑफिसर के जरिए हर चक्र की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी और आयोग की वेबसाइट के जरिए आप घर बैठे मतगणना के पूरे परिणाम को देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election 2024: बाबू सिंह कुशवाहा को टिकट देना सपा गठबंधन को पड़ा महंगा, शुरू हुई कलह


Nilesh Desai
Nilesh Desaihttps://www.TheNileshDesai.com
The Hindu Patrika is founded in 2016 by Mr. Nilesh Desai. This website is providing news and information mainly related to Hinduism. We appreciate if you send News, information or suggestion.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related