Lok Sabha Elections 2024 Union Home Minister Amit Shah Addresses Public in Una said Rahul baba going below 40

Date:


Amit Shah In Una: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण के मतदान को लेकर गृहमंत्री अमित शाह हिमाचल प्रदेश के ऊना पहुंचे. जनता को संबोधित करते हुए अमित शाह बोले, पांच चरण में मोदी जी 310 को पार चुके हैं और छठे-सातवें में 400 पार करा कर मोदी जी को फिर से पीएम बनाना है. सातवें चरण वालों पर 400 पार की जिम्मेदारी है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए अमित शाह बोले कि राहुल बाबा 40 सीट के नीचे जा रहे हैं इस बार. हमारे तीन विधानसभा के प्रत्याशियों को जीता दो, यहां पर भी (हिमाचल प्रदेश) कमल के फूल की सरकार बनेगी.

एक तरफ राहुल बाबा है तो दूसरी ओर पीएम मोदी

राम मंदिर के मुद्दे पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, राहुल बाबा और उनकी बहन शिमला में छुट्टी मनाने तो आते हैं, लेकिन अपने वोट बैंक की डर से राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में नहीं आए. उनका वोटबैंक रोहिंग्या घुसपैठियां हैं, जिनसे डर के राम मंदिर कार्यक्रम में वो नहीं गए. अमित शाह ने कहा, इस चुनाव में एक ओर हर 6 महीने में छुट्टी मनाने वाले राहुल बाबा हैं और दूसरी ओर 23 साल से दीपावली की भी छुट्टी लिए बगैर सेना के जवानों के साथ सरहद पर मिठाई खाने वाले नरेंद्र मोदी जी हैं.

राहुल बाबा ये परचून की दुकान नहीं है… 140 करोड़ लोगों का देश है- अमित शाह

इंडी गठबंधन पर बरसते हुए अमित शाह बोले, इनके पास प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी ही नहीं है. एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि आपका प्रधानमंत्री कौन बनेगा? तो उन्होंने जवाब दिया कि बारी-बारी से 1-1 साल एक-एक व्यक्ति बनेगा. राहुल बाबा ये परचून की दुकान नहीं है, 140 करोड़ लोगों का देश है.

पीओके भारत का है, रहेगा और हम उसे लेकर रहेंगे- अमित शाह

गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के नेता हमे डरते हैं की पीओके की बात मत करिए, पाकिस्तान के पास एटम बम है. मैं आज देवभूमि से कहता हूं, राहुल बाबा हम भाजपा वाले हैं, एटम बम से नहीं डरते. मैं डंके की चोट पर कहता हूं – पीओके भारत का है, रहेगा और हम उसे लेकर रहेंगे.

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024 Sixth Phase Voting: 8 राज्य, 58 संसदीय सीट और 889 उम्मीदवार; जानें कौन दिग्गज आज आजमाएंगे किस्मत


Nilesh Desai
Nilesh Desaihttps://www.TheNileshDesai.com
The Hindu Patrika is founded in 2016 by Mr. Nilesh Desai. This website is providing news and information mainly related to Hinduism. We appreciate if you send News, information or suggestion.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related