Lok Sabha Election 2024 Survey: 2024 के लोकसभा चुनाव अब से एक साल से भी कम समय में होने वाले हैं. जैसे-जैसे आम चुनाव नजदीक आ रहे हैं, देश में राजनीतिक तापमान तेजी से बढ़ रहा है. इन सबके बीच अब देश में होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 से पहले एक सर्वे कराया गया है.
टाइम्स नाउ और ETG के इस सर्वे में पूछा गया कि अगर आज लोकसभा चुनाव हुए तो किसे कितनी सीटें मिलेंगी? सर्वे के आंकड़ों में बताया गया है कि एनडीए गठबंधन को 285-325 सीटें हासिल होने का अनुमान है.
कांग्रेस के नेतृत्व वाला गठबंधन को 111-149 सीटें मिलने का अनुमान है. अगर अभी चुनाव हुए तो बीजेपी की सीटें पिछली बार के मुकाबले कम हो जाएंगी, हालांकि फिर भी उसे केंद्र में पूर्ण बहुमत मिलेगा.
TMC, YSRCP और BJD को मिलेंगी कितनी सीटें?
वहीं, तृणमूल कांग्रेस (TMC) के पास 20-22 सीटें रहने का अनुमान है. बिहार में भी एनडीए को 22-24 सीटें मिलने की उम्मीद है, जबकि राष्ट्रीय जनता दल-जनता दल यूनाइटेड-कांग्रेस महागठबंधन को 16-18 सीटें मिल सकती हैं.
वाईएस जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआरसीपी (YSRCP) 24-25 सीटों मिल सकती हैं और ओडिशा की मौजूदा बीजेडी (BJD) को 12-14 सीटें हासिल होने का अनुमान है.
मध्य प्रदेश और राजस्थान में किसे मिलेंगी कितनी सीटें?
सर्वे के मुताबिक, मध्य प्रदेश में बीजेपी 22 से 24 सीटें जीत सकती है. इसके अलावा, उन्हें राजस्थान में 20 से 22 सीटें मिलने की संभावना है, और कांग्रेस राज्य में केवल 3 सीटों पर कब्जा करती दिख रही है, जहां वह सत्ता में है.
टाइम्स नाउ के मुताबकि, यह सर्वे 1.35 लाख लोगों से सवाल कर किया गया था. इसमें 40 प्रतिशत लोगों से घर-घर जाकर फीडबैक लिया गया, जबकि 60 प्रतिशत से फोन पर बात की गई.
लोकसभा चुनाव को लेकर जहां विपक्ष महागठबंधन बनाकर लड़ाई में शामिल होने की योजना बना रहा है, वहीं मौजूदा पार्टी लगातार तीसरी बार चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है. पटना के बाद अब विपक्ष की अगली बैठक बेंगलुरु में आयोजित की जाएगी.
ये भी पढ़ें:
Exclusive: NCP में बगावत के बाद प्रफुल्ल पटेल बोले, ‘शरद पावर मेरे आदरणीय नेता, जयंत पाटिल…’