Lok Sabha Election 2024 uttar Akhilesh yadav gives ticket to sanjay singh from jaunpur seat claim in social media post

Date:


Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में सभी दल लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं और सीटों के समीकरण के हिसाब से कैंडिडेट्स को टिकट दे रहे हैं. वहीं समाजवादी पार्टी भी अपना दमखम दिखाने को तैयार है. पार्टी ने सूबे की कई सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है, जबकि कई सीटों पर अभी भी उम्मदीवार घोषित किए जाना बाकी है, इसमें जौनपुर की सीट भी बाकी है.

जौनपुर की सीट पर चर्चा है कि सपा यहां से धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी को मैदान में उतार सकती है. इस बीच सोशल मीडिया पर सपा उम्मीदवारों की एक लिस्ट वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया गया कि समाजवादी पार्टी ने जौनपुर समेत चार लोकसभा सीट पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. इस लिस्ट में जौनपुर की सीट से अखिलेश यादव ने जेल से छूटकर आए आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को टिकट दिया है. 

फर्जी है वायरल पोस्ट
इसके अलावा इस लिस्ट में डुमरियागंज में अहमद कमाल खलीलाबाद से सुबोध चंद्र यादव और मिर्जापुर से प्रीति सिंह पटेल को टिकट दिया गया. हालांकि, यह लिस्ट पूरी तरह से फर्जी है. दरअसल, लिस्ट के दाएं और बाएं दोनों कोनों पर अनऑफिशियल लिस्ट लिखा है. 

यहीं नहीं, जिस खलीलाबाद से सुबोध चंद्र यादव को टिकट दिया गया, वो लोकसभा सीट अब उत्तर प्रदेश में नहीं है. खलीलाबाद लोकसभा सीट 2008 में परीशमन में संतकबीर नगर में शामिल हो गई. वहीं लिस्ट के वायरल होने के बाद सपा ने भी इसे फर्जी बताया है.

संजय सिंह को कोर्ट से जमानत  
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार (2 अप्रैल) को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को जमानत दे दी. ईडी ने पिछले साल 4 अक्टूबर को संजय सिंह को गिरफ्तार किया था. संजय सिंह को जमानत मिलने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस देश का न्यायालय सबको रिहा कर देगा और जीत सत्य की होगी.

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: BJP के वॉर रुकवा दिया वाले एड पर राहुल गांधी का तंज- इस बार प्रोपेगैंडा के पापा की नहीं गलने वाली दाल


Nilesh Desai
Nilesh Desaihttps://www.TheNileshDesai.com
The Hindu Patrika is founded in 2016 by Mr. Nilesh Desai. This website is providing news and information mainly related to Hinduism. We appreciate if you send News, information or suggestion.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related