29.1 C
Delhi
Saturday, September 23, 2023

Lok Sabha Election 2024 Times Now ETG Survey Congress Total Seats Predicted To Win In Upcomming Election


Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में अब केवल कुछ ही समय बचा है. इसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों में अभी से जंग देखने को मिल रही है. इस बीच आगामी लोकसभा चुनाव में सीटों के लिए किए गए एक सर्वे में कांग्रेस पार्टी के सीटों में बढ़त का अनुमान सामने आया है. 

टाइम्स नाउ और इटीजी ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बीते महीने एक सर्वे किया था. इस सर्वे के मुताबिक, देश में एक बार फिर पीएम मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. हालांकि कांग्रेस की बात करें तो सर्वे के आधार पर पार्टी का प्रदर्शन अच्छा रहने का अनुमान है. जानें कांग्रेस के लिए सर्वे के आंकड़े कहा कहते हैं. 

सर्वे में कांग्रेस के आंकड़े
टाइम्स नाउ इटीजी सर्वे के मुताबिक, बीजेपी के नेतृत्व वाली गठबंधन एनडीए को कुल 545 लोकसभा सीटों में 285 से 325 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं देश की सबसे पुरानी पार्टी की बात करें तो कांग्रेस को 111 से 149 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. हालांकि कांग्रेस का प्रदर्शन पिछली लोकसभा चुनाव के मुकाबले काफी बेहतर रहने की उम्मीद है.

कांग्रेस को 2019 के लोकसभा चुनाव में केवल 52 सीटें ही मिल सकी थीं, वहीं पार्टी के वोट शेयर में भी भाड़ी गिरावट हुई थी. 2019 के चुनाव में कांग्रेस को सिर्फ 19.55 फीसदी वोट शेयर ही प्राप्त हुआ था. यही हाल कांग्रेस का लोकसभा चुनाव 2014 में भी देखने को मिला था जिसमें पार्टी मात्र 44 सीटों पर आकर सीमट गई थी. कांग्रेस को लोकसभा चुनाव 2014 में 19 प्रतिशत मत मिले थे. 

ये भी पढ़ें- सर्वे का अनुमान हुआ सही तो AAP की होगी बल्ले-बल्ले, केजरीवाल की पार्टी को 5 या 6 नहीं इतनी लोकसभा सीटें मिल सकती हैं 


Nilesh Desai
Nilesh Desaihttps://www.TheNileshDesai.com
The Hindu Patrika is founded in 2016 by Mr. Nilesh Desai. This website is providing news and information mainly related to Hinduism. We appreciate if you send News, information or suggestion.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

796FansLike
1,191FollowersFollow
124SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

- Advertisement -