Lok Sabha Election 2024 Live: लोकसभा चुनाव सिर पर हैं और दूसरे फेज के लिए उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर रहे हैं. वायनाड की लड़ाई के लिए कांग्रेस सांसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज 12 बजे नामांकन दाखिल करेंगे. सीपीआई उम्मीदवार एनी राजा आज 10 बजे नामांकन दाखिल करेंगी. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी राहुल गांधी जी के चुनाव नामांकन में शामिल होंगी. राहुल कलपेट्टा में रोड शो का नेतृत्व करके अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे.
चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के दौरान समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए कई राज्यों में प्रशासनिक, सुरक्षा और व्यय निगरानी के मकसद से विशेष पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की. निर्वाचन आयोग का कहना है कि विशेष पर्यवेक्षकों (सामान्य और पुलिस) को पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार में तैनात किया गया है जहां की आबादी सात करोड़ से अधिक है. इनकी तैनाती आंध्र प्रदेश और ओडिशा में भी की गई, जहां लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव भी होना है. उसने कहा कि आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और ओडिशा में विशेष व्यय पर्यवेक्षक भी तैनात किए गए हैं.
इधर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर कटाक्ष करते हुए हुए मंगलवार (2 अप्रैल) को कहा कि यह पहला आम चुनाव है, जिसमें सारे भ्रष्टाचारी भ्रष्टाचार पर कार्रवाई रोकने के लिए रैलियां कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि परिवारवादी पार्टियां अपने परिवार को बचाने के लिए रैलियां कर रही हैं. मोदी कोटपूतली में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा,‘‘यह पहला ऐसा चुनाव है जिसमें परिवारवादी पार्टियां अपने परिवार को बचाने के लिए रैलियां कर रही हैं. यह पहला ऐसा चुनाव है जिसमें सारे भ्रष्टाचारी मिलकर भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई रोकने के लिए रैली कर रहे है. मैं कहता हूं भ्रष्टाचार हटाओ, वे कहते हैं भ्रष्टाचारियों को बचाओ.’’ उन्होंने कहा,‘‘आज देश में भाजपा की मजबूत और निर्णायक सरकार की जरूरत और ज्यादा बढ़ गई है. मैं परिवारवादी पार्टियों व उनके भ्रष्टाचार पर सवाल उठाता हूं इसलिए मैं उनके निशाने पर हूं.’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी मौज करने के लिए नहीं जन्मा है, बल्कि मेहनत करने के लिए जन्म लिया है.