India Today Survey On 2024 Lok Sabha Election: देश में अगले साल होने वाले महासमर को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी करनी शुरू कर दी है. हालांकि अभी 2024 के चुनाव होने में 6 महीने से अधिक का समय बचा है. इस बीच, इंडिया टुडे सी-वोटर ने लोकसभा की सभी सीटों को लेकर एक सर्वे किया है. आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी नीत एनडीए और विपक्ष की इंडिया अलायंस के बीच कई राज्यों में कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है.
इंडिया टुडे-सीवोटर मूड ऑफ द नेशन पोल के अनुसार, ऐसे कई राज्य हैं जहां एनडीए 2019 चुनाव के मुकाबले कमजोर होती दिखाई दे रही है. जबकि कई राज्यों में इंडिया गठबंधन के सीटों में इजाफा होने का अनुमान है. सर्वे में बिहार, केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु जैसे राज्यों में विपक्षी गठबंधन मजबूत दिख रही है. वहीं एनडीए दिल्ली, गुजरात में क्लिन स्वीप करते हुए छत्तीसगढ़ और झारखंड में इंडिया अलायंस से काफी आगे है. सर्वे के मुताबिक, कहां किसको कितनी बढ़त मिलने का अनुमान है?
NDA को किन राज्यों में बढ़त?
इंडिया टुडे सर्वे के अनुसार, बीजेपी नीत एनडीए अलायंस पिछले लोकसभा चुनाव की तरह इस बार भी अपने गढ़ गुजरात और राजधानी दिल्ली में क्लीन स्वीप कर सकती है. गुजरात में कुल 26 और दिल्ली में सात लोकसभा सीट है. दिल्ली की सभी 7 सीटें एनडीए के खाते में जा सकती है. साथ ही राजस्थान में कांग्रेस की सरकार के बावजूद एनडीए को यहां की सभी 25 सीटें मिलने का अनुमान है.
छत्तीसगढ़ में एनडीए को फायदा, सर्वे में इंडिया को एक सीट और एनडीए को यहां की कुल 11 सीटों में एक सीट का फायदा होकर 10 सीटें मिलने का अनुमान है. 2019 में एनडीए को 9 सीटें और कांग्रेस अलायंस को दो सीटें मिली थी. सर्वे में झारखंड की सीटों में एनडीए को 12 सीटें और विपक्ष की इंडिया अलायंस को केवल दो सीटें मिलने का अनुमान है. झारखंड में एनडीए को 2019 चुनाव में कुल 14 सीटों में से 12 सीटें और कांग्रेस अलायंस को दो सीटें मिली थी.
INDIA को कहां मिल रही बढ़त?
सर्वे के बिहार की कुल 40 लोकसभा सीटों में इंडिया अलायंस को बंपर 26 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि बीजेपा नीत एनडीए गठबंधन को केवल 14 सीटों पर जीतने की संभावना है. 2019 चुनाव में एनडीए को 40 में से 39 सीटें (जेडीयू-16 सीटें एनडीए का हिस्सा थी) और कांग्रेस को एक सीट हासिल हुई थी. केरल में इंडिया अलायंस को 20 के 20 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि सर्वे में पश्चिम बंगाल में 2019 के नतीजे दोहराने का अनुमान लगाया गया है. एनडीए को 18 सीटें और इंडिया गठबंधन को 24 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है.
इंडिया गठबंधन के तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर भी क्लीन स्वीप करने का अनुमान लगाया गया है. महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटें हैं, जिसमें इंडिया को 28 सीटें और एनडीए अलायंस को 20 सीटें मिलने का अनुमान है. 2019 में एनडीए को 41 सीटों पर जीत मिली थी. इंडिया अलायंस को जम्मू-कश्मीर में भी बढ़त मिलने की उम्मीद है. यहां इंडिया को कुल 5 सीटों में 3 सीटें और एनडीए को दो सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि 2019 में ठीक इसका उलटा परिणाम आया था.
सर्वे में इस बार ओवरऑल किसको कितनी सीटें?
- कुल सीटें- 543
- एनडीए- 306 सीटें
- इंडिया- 193 सीटें
- अन्य- 44 सीटें
ये भी पढ़ें- Mood Of The Nation: 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को कर्नाटक में मिलता दिख रहा बंपर वोट और सीट, जानें सर्वे के आंकड़े