Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का मुद्दा फिर गरमा गया है. मंगलवार (दो अप्रैल, 2024) को इस मसले पर दक्षिण भारत के तमिलनाडु में सत्ताधारी दल द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (डीएमके) ने मद्रास हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली डीएमके ने ईवीएम को लेकर रिट याचिका दाखिल की है.
डीएमके इससे पहले फरवरी, 2024 में ईवीएम के मुद्दे पर चुनाव आयोग (ईसी) जा चुका है और तब पार्टी की ओर से कहा गया था- ईसी लोकसभा के चुनाव तब तक न कराए, जब तक कि उसकी ओर से चिह्नित कुछ उल्लंघन का हल नहीं कर दिया जाता है. आम चुनाव में पेपर बैलट व्यवस्था का इस्तेमाल होना चाहिए.