Voter Awareness Campaign: देश भर में बीजेपी 25-26 अगस्त को दो दिन के वोटर चेतना महाअभियान की शुरुआत करने जा रही है. इस मुहिम में मतदाताओं के नाम शामिल करने के साथ अनाधिकृत वोटर का नाम कटवाने के लिए भी मुहिम चलाई जाएगा. ये मुहिम रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों के नाम वोटर लिस्ट में शामिल होने की आशंका के चलते भी शुरू की गई है.
वोटरों को जागरूक करने के लिए बीजेपी दो दिन के वोटर चेतना महाअभियान की शुरुआत कर रही है. बीजेपी की ओर से इसके लिए बकायदा डिजिटल मीडिया पर भी एक अभियान शुरू किया गया है. डिजिटल मीडिया पर एक पैम्फलेट जारी करते हुए पार्टी ने मतदाताओं के बीच चेतना जागृत करने के लिए बताया कि अगर आप 18 साल के हो गए हैं या एक जगह से दूसरी जगह पर शिफ्ट हुए हैं तो फ़ार्म छह भरे, एक फ़ोटो अपना आधार कार्ड, जन्मतिथि का प्रमाण पत्र के साथ इस फ़ॉर्म को जमा कर दें.
क्यों शुरू किया गया वोटर चेतना महाअभियान?
जरूरी बात यह है कि वोटर चेतना महाअभियान में बीजेपी की तरफ से अनाधिकृत वोटरों के नाम कटवाने की भी मुहिम शुरू की गई है. यह माना जा रहा है कि सीमाई राज्य असम, पश्चिम बंगाल सहित देश के कई हिस्सों में बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों के वोटर लिस्ट में नाम शामिल करा लेने की आशंका के खिलाफ वोटर चेतना महाअभियान को बड़ी मुहिम के तौर पर भी देखा जा रहा है.
लोगों को जागरूक करेंगे बीजेपी कार्यकर्ता
इस मुहिम के तहत बीजेपी कार्यकर्ता लोगों को जागरूक करते हुए ये बताएंगे कि अगर मतदाता सूची में कोई अनाधिकृत व्यक्ति, शरणार्थी, संदिग्ध घुसपैठिया का नाम है तो फ़ॉर्म सात (7) भरे इसमें आपत्ति के समर्थन में दस्तावेज जैसे डेथ सर्टिफिकेट ऑब्जेक्टिव एप्लीकेंट का EPIC नंबर भरकर जमा कर दें, इससे वोटर लिस्ट में जो अनाधिकृत वोटर रजिस्टर्ड है उनका नाम काटा जा सकेगा.
वोटर चेतना महाअभियान के तहत वोटरों को जागरूक करने के लिए BJP के कार्यकर्ता ये भी बताएंगे कि अगर आपको अपने वाटर डिस्ट्रीब्यूशन में कोई सुधार करना है तो फॉर्म आठ भरें. अगर आपको अपना पता बदलना है तो पते की कॉपी इस फॉर्म के साथ लगा दें, दिव्यांग व्यक्ति को चिन्हित करने के लिए दिव्यांग कथा का प्रमाण पत्र इसके साथ अटैच कर दें इसके अतिरिक्त EPIC के पदस्थापन के लिए भी इसी फ़ॉर्म के ज़रिए आप सुधार करा सकते हैं.
इस हेल्पलाइन पर भी कर सकते हैं कॉल
BJP की तरफ़ से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए यह भी कहा जाएगा कि फॉर्म भरने के लिए चुनाव आयोग की मतदाता सेवा पोर्टल www.voter.ESI.Gov.in पर जाए या मतदाता हेल्पलाइन 1950 पर संपर्क करें या अपने निकटतम बूथ एजेंट से संपर्क करें. बीजेपी का ये वोटर चेतना महाअभियान लोकसभा चुनाव की दृष्टि के मद्देनजर शुरू किया गया है.
ये भी पढ़े :Lok Sabha Election 2024: दिल्ली की सातों लोकसभा सीट जीतने के लिए 10 दिन में चुनावी बिसात बिछाएगी बीजेपी, जानें क्या है तैयारी?