Lok Sabha Election 2024 BJP Ex CM biplab kumar deb trivendra singh rawat shivraj singh chauhan manohar lal basavaraj bommai kiran reddy net worth

Date:


Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अगुवाई वाली एनडीए गठबंधन 400 पार के टारगेट के साथ मैदान में उतरी है. बीजेपी ने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है. कई मौजूदा सांसदों के टिकट काटे गए हैं, जबकि कई जगह नए चेहरों को मौका दिया गया है.

इसी कड़ी में पार्टी ने इस बार अलग-अलग राज्यों के कुल 6 पूर्व मुख्यमंत्रियों को भी लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया है. सभी का ध्यान इन पूर्व सीएम पर हैं. जिन पूर्व सीएम को मौका बीजेपी ने टिकट दिया है उनमें हरियाणा से मनोहर लाल, कर्नाटक से बसवराज बोम्मई, उत्तराखंड से त्रिवेंद्र सिंह रावत, त्रिपुरा से बिप्लब देब, मध्य प्रदेश से शिवराज सिंह चौहान और आंध्र प्रदेश से किरण रेड्डी हैं. आइए जानते हैं इनमें से कौन है सबसे ज्यादा अमीर.

1. मनोहर लाल

मनोहर लाल हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं. Mynetainfo के अनुसार, मनोहर लाल के पास 1 करोड़ 27 लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति है. 2019 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान दिए गए शपथ पत्र में उन्होंने बताया था कि उनके बैंक अकाउंट में करीब ढाई लाख रुपये जमा हैं. 2019 में उन्होंने यह भी बताया था कि उन्होंने करीब 5 लाख रुपये का एक पर्सनल लोन भी ले रखा है. अचल संपत्ति की बात करें तो उनके पास 50 लाख रुपये से ज्यादा की कृषि योग्य भूमि है. उनके पास एक घर भी है जिसकी कीमत करीब 3 लाख रुपये है.

2. बसवराज बोम्मई

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी इस बार लोकसभा के चुनावी मैदान में हैं. बसवराज बोम्मई ने 2023 में हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करते वक्त जो हलफनामा दिया था, उसके मुताबिक, मुख्यमंत्री के पास 42.15 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है, जिसमें हिंदू अविभाजित परिवार के 19.2 करोड़ रुपये शामिल हैं. हलफनामे के अनुसार, सीएम बोम्मई ने 26 मार्च 2022 को मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए धारवाड़ के हुबली तालुक के तरिहाला गांव में लगभग तीन एकड़ जमीन खरीदी थी. 2023 के इस शपथ पत्र के मुताबिक, बोम्मई और उनके आश्रितों के पास कुल मिलाकर 52.12 करोड़ रुपये की संपत्ति है. बोम्मई पर 5.79 करोड़ रुपये की देनदारी भी है.

3. शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश के चार बार सीएम रहे शिवराज सिंह चौहान ने 2023 में हुए विधानसभा चुनाव के नामांकन के दौरान दिए अपने ऐफिडेविट में बताया था कि साल 2023 में उनकी कुल संपत्ति 3.21 करोड़ रुपये थी, जबकि उनकी पत्नी साधना सिंह की कुल संपत्ति 5.41 करोड़ रुपये थी. पांच साल पहले शिवराज सिंह चौहान की संपत्ति 3.26 करोड़ रुपये थी.

हलफनामे के मुताबिक, शिवराज की चल संपत्ति 1,11,20,282 रुपये, अचल संपत्ति 2.10 करोड़ रुपये थी. इनकी पत्नी साधना सिंह की चल संपत्ति 1,09,14,644 रुपये थी. साधना सिंह की कुल अचल संपत्ति 4.32 करोड़ रुपये थी.

4. किरण कुमार रेड्डी

अविभाजित आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके किरण रेड्डी के पास करीब 19 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उनके पास हैदराबाद के जुबली हील्स में एक बंगला है, जिसकी कीमत करीब 9 करोड़ रुपये है. किरण रेड्डी गाड़ियों के भी शौकीन हैं. इनके पास मारुति, महिंद्रा स्कॉर्पियो, महिंद्रा XUV, और वॉल्सवेगन जैसी कार है.

5. त्रिवेंद्र सिंह रावत

उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पिछले दिनों जमा किए गए अपने हलफनामे में बताया है कि उनके पास 56 हजार रुपये कैश है, जबकि उनकी पत्नी के पास 32 हजार रुपये है. इनके बैंक अकाउंट में 59 लाख 88 हजार 913 रुपये जमा हैं, जबकि पत्नी के बैंक खाते में 94 लाख 80 हजार 261 रुपये जमा हैं. त्रिवेंद्र सिंह रावत के पास 40 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत करीब 2 लाख 47 हजार 200 रुपये है. इनकी पत्नी के पास 110 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत करीब 6 लाख 79 हजार 800 रुपये है. इन सबको मिलाकर कुल चल संपत्ति की बात करें तो त्रिवेंद्र सिंह रावत के पास 62 लाख 92 हजार 113 रुपये की चल संपत्ति है. दूसरी तरफ इनकी पत्नी के पास 1 करोड़ 1 लाख 92 हजार 61 रुपये की चल संपत्ति है.

त्रिवेंद्र सिंह रावत के पास अलग-अलग जगहों पर कृषि, गैर कृषि और पैतृक संपत्ति को मिलाकर करीब 4 करोड़ 1 लाख 99 हजार 805 रुपये की अचल संपत्ति है. वहीं इनकी पत्नी के पास 1 करोड़ 8 लाख 68 हजार 60 रुपये की अचल संपत्ति है. त्रिवेंद्र सिंह ने बैंक से 75 लाख रुपये का लोन भी ले रखा है.

6. बिप्लब कुमार देब

त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने हाल ही में अपने नामांकन पत्र के साथ जमा कराए ऐफिडेविट में बताया है कि उनके पास करीब 52 हजार रुपये कैश है, जबकि पत्नी के पास करीब 2400 रुपये कैश है. बिप्लब देब के अलग-अलग बैंक अकाउंट्स में करीब 92 लाख 78 हजार 838 रुपये जमा हैं, जबकि पत्नी के बैंक खातों में करीब 1 करोड़ 07 लाख 47 हजार रुपये जमा हैं. बिप्लब देब के पास करीब 3 लाख रुपये की सोने की जूलरी है, जबकि पत्नी के पास करीब 9 लाख रुपये की गोल्ड जूलरी है. जूलरी और कैश को मिलाकर मिलाकर बिप्लब कुमार देब के पास 95 लाख 78 हजार 838 रुपये की चल संपत्ति है. वहीं इनकी पत्नी के पास 1 करोड़ 16 लाख 4 हजार 729 रुपये की चल संपत्ति है.

बिप्लब कुमार देब के शपथ पत्र के अनुसार, इनके पास करीब 1 करोड़ 89 लाख 17 हजार 755 रुपये की अचल संपत्ति (कृषि और गैर कृषि भूमि) है. इनकी पत्नी के पास करीब 61 लाख रुपये की अचल संपत्ति (कृषि और गैर कृषि भूमि) है.

ये भी पढ़ें

Lok Sabha Elections 2024: चार जून को एक नहीं दो सरकारें बनेंगी- हिमाचल को लेकर जयराम ठाकुर का बड़ा दावा


Nilesh Desai
Nilesh Desaihttps://www.TheNileshDesai.com
The Hindu Patrika is founded in 2016 by Mr. Nilesh Desai. This website is providing news and information mainly related to Hinduism. We appreciate if you send News, information or suggestion.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related