<p type="text-align: justify;"><sturdy>Lebanon Pager Blast Live Updates:</sturdy> लेबनान की राजधानी बेरूत में मंगलवार (17 सितंबर) को हुए सीरियल ब्लास्ट में करीब 11 लोगों के मौत की सूचना है, जबकि 2800 से अधिक लोग घायल हैं. आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह की ओर से इस्तेमाल किए जाने वाले पेजर (वायरलेस कम्यूनिकेशन डिवाइस) में यह ब्लास्ट हुआ. हिजबुल्लाह और लेबनान ने विस्फोटों के लिए इजराइल को दोषी ठहराया है. वहीं, तेल अवीव ने आरोपों का जवाब नहीं दिया है.</p>
<p type="text-align: justify;">हिजबुल्लाह की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हिजबुल्लाह के सदस्यों और अन्य लोगों की ओर से कम्यूनिकेशन में इस्तेमाल होने वाले पेजर्स में मंगलवार शाम करीब साढ़े तीन बजे सीरियल ब्लास्ट हुआ. हिजबुल्लाह ने कहा कि इन रहस्यमयी धमाकों की वजह अब भी पता नहीं चल सकी है. हालांकि, हिजबुल्लाह ने पेजर्स में हुए सीरियल ब्लास्ट में केवल तीन मौतें होने की पुष्टि की है. </p>
<p type="text-align: justify;"><sturdy>जांच के लिए तैनात की टीमें</sturdy></p>
<p type="text-align: justify;">हिजबुल्लाह की ओर से पेजर्स में हुए सीरियल ब्लास्ट की जांच के लिए टीमें तैनात कर दी गई हैं. जो इस सीरियल ब्लास्ट के पीछे की वजह पता करने के लिए बड़े स्तर पर जांच कर रही हैं. पेजर ब्लास्ट की घटनाओं के बाद अस्पताल में घायलों की मदद के लिए मेडिकल टीमें तैनात है. </p>
<p type="text-align: justify;"><sturdy>पेजर फेंकने की दी सलाह</sturdy></p>
<p type="text-align: justify;">इस बीच लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने नागरिकों से कहा है कि जिनके पास पेजर हैं उन्हें तुरंत फेंक दें. इन धमाकों में ईरान के राजदूत मोजीतबा अमानी के भी घायल होने की खबर है. मृतकों में हिज्बुल्लाह के कई लड़ाके भी शामिल हैं.</p>
Lebanon Pager Blast Live: पेजर ब्लास्ट से दहला लेबनान, 11 लोगों की मौत, ईरानी राजदूत समेत 2800 से ज्यादा घायल, हिजबुल्लाह का इजराइल पर आरोप
Date: