Lawrence Bishnoi Latest News: लॉरेंस बिश्नोई गिरोह पर नकेल कसने के प्रयासों को बढ़ावा देते हुए, अमेरिकी अधिकारियों ने मुंबई पुलिस को लॉरेंस के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई (25) की उनके देश में मौजूदगी के बारे में जानकारी दी है. इसके बाद, मुंबई पुलिस ने उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर दी है और इस संबंध में अपराध शाखा ने पिछले महीने यहां एक विशेष अदालत का दरवाजा भी खटखटाया था.
इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया कि 16 अक्टूबर को मुंबई पुलिस ने अदालत के सामने पेश होकर बताया कि वह सलमान खान के घर गोलीबारी मामले के संबंध में अनमोल के प्रत्यर्पण की पहल करना चाहते हैं. लॉरेंस के सलाखों के पीछे होने के कारण अप्रैल में सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी सहित कई अन्य प्रमुख ऑपरेशन अनमोल की ओर से किए जाने का आरोप है.
बाबा सिद्दीकी की हत्या में आया था अनमोल का नाम
अनमोल का नाम हाल ही में एनसीपी (अजीत पवार) नेता और पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या में भी आया था, जिसमें आरोप था कि अनमोल ने नेता पर गोली चलाने वाले आरोपी से बात की थी. पिछले हफ्ते, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अनमोल पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. एजेंसी ने कहा कि उसके खिलाफ 18 मामले दर्ज हैं, इसमें एक ऐसा मामला भी शामिल है जिसमें उसने 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने वाले आरोपी को कथित तौर पर हथियार और रसद सहायता प्रदान की थी.
सलमान खान के घर पर हमले वाले केस में भी है नाम
इस रिपोर्ट में द इंडियन एक्सप्रेस ने एक अधिकारी के हवाले से बताया है कि सलमान खान वाली चार्जशीट में अनमोल की पहचान एक वांछित आरोपी के रूप में की गई थी, जिसके बाद रेड कॉर्नर नोटिस (RCN) जारी किया गया था. अधिकारी ने बताया कि रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर अमेरिकी अधिकारियों ने कुछ महीने पहले हमसे संपर्क किया और अनमोल की अमेरिका में मौजूदगी के बारे में हमें सचेत किया. अधिकारियों ने कहा कि इस बात पर कोई स्पष्टता नहीं है कि अनमोल को वर्तमान में अमेरिकी अधिकारियों ने हिरासत में लिया है या नहीं, लेकिन वहां उसके संभावित स्थान का पता लगाया जा सकता है.
मुंबई पुलिस ने जमा कराए जरूरी डॉक्युमेंट्स
पिछले महीने दायर अलग-अलग ऐप्लिकेशन के बाद, अदालत ने पुलिस को जरूरी दस्तावेज तैयार करने की अनुमति दी. गृह मंत्रालय को दस्तावेज उपलब्ध कराए गए हैं, जिसके बाद विदेश मंत्रालय अमेरिकी अधिकारियों के साथ कोऑर्डिनेट करेगा. बता दें कि संयोग से मुंबई पुलिस को लॉरेंस बिश्नोई की हिरासत नहीं मिली है, जो वर्तमान में गुजरात की साबरमती जेल में है.
कनाडा पुलिस भी ले चुकी है लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम
पिछले महीने, भारत की ओर से कनाडा से अपने राजनयिकों को वापस बुलाने के कुछ घंटों बाद, रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने आरोप लगाया था कि भारत सरकार के एजेंट कनाडा की धरती पर आतंक फैलाने के लिए लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के साथ सहयोग कर रहे हैं. नई दिल्ली ने इन आरोपों को लगातार खारिज करते हुए इन्हें बेतुका आरोप बताया है. संयोग से, अनमोल बिश्नोई अलर्ट भी अमेरिकी न्याय विभाग की ओर से खालिस्तान समर्थक अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की कथित साजिश से संबंधित मामले में नए कदम को देखते हुए महत्वपूर्ण हो जाता है.
क्या है पन्नू की हत्या की साजिश केस में लॉरेंस का कनेक्शन
खालिस्तानी समर्थक पन्नू की हत्या की साजिश के मामले में अमेरिका की ओर से जिस विकास यादव को मुख्य आरोपी बताया गया है उसे दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच की ओर से जबरन वसूली के मामले में 18 दिसंबर 2023 को गिरफ्तार किया गया था. यह गिरफ्तारी रोहिणी दिल्ली के एक शख्स से जबरन वसूली और अपहरण की शिकायत के आधार पर की गई थी. इसमें भी लॉरेंस का नाम सामने आया था. ऐसे में विकास और लॉरेंस के कनेक्शन की भी बात सामने आ रही है.
ये भी पढ़ें
स्पेन में ‘जलप्रलय’! बाढ़ से अब तक 200 से ज्यादा की मौत, सरकार ने घोषित की इमरजेंसी