Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर से हुई दरिंदगी की घटना पर हर गुजरते दिन के साथ सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. इसी क्रम में अब कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा है.
दरअसल, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी समेत कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कोलकाता रेप मर्डर केस के विरोध में कोलकाता में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान अधीर रंजन चौधरी ने काले कपड़े पहनकर अपना विरोध जताया. कांग्रेस कार्यकर्ता भी इस प्रदर्शन में पार्टी का झंडा उठाते हुए नारेबाजी कर रहे थे.
‘ममता नहीं चाहतीं कि जांच ठीक से हो’
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘हम बंगाल के लोगों और मृतक डॉक्टर के परिवार की मांगों में अपना स्वर मिला रहे हैं. ममता बनर्जी खुद नहीं चाहती हैं कि इस मामले की ठीक से जांच हो क्योंकि कई रहस्य सामने आएंगे, वह नहीं चाहती कि ऐसा हो, इसलिए वह अनाप-शनाप बोलकर और लोगों को डराकर ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही हैं लेकिन लोग उन्हें छोड़ने वाले नहीं है क्योंकि यह एक जन आंदोलन बन गया है.’
टीएमसी पर लगाया गुंडागर्दी का आरोप
अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘वो जूनियर डॉक्टरों को डराने की कोशिश कर रही हैं, जब उन्हें पता लगा कि लोग बेखौफ हैं और ये डरते नहीं तो वो अपने बयान से पलटने की कोशिश कर रही हैं. ममता बनर्जी से लोग डरते नहीं है. उन्हें लगता है कि उनके हाथ में बहुत सारे गुंडे हैं जो दहशत फैलाएंगे लेकिन उनसे कोई नहीं डरता.’
ममता के किस बयान पर हुआ बवाल?
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन पर कहा था कि सिर्फ एक एफआईआर उनके भविष्य को बर्बाद कर देगी. इस बयान के बाद बीजेपी ने भी ममता सरकार पर हमला बोला और उनपर डराने का आरोप लगाया. वहीं बाद में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करके ममता ने इस बयान पर सफाई दी.
ये भी पढ़ें: Doctor Rape Murder Case: ममता बनर्जी की बढ़ी मुश्किलें! ‘पूरा नॉर्थ-ईस्ट जलेगा’ वाले बयान के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत