Jharkhand New CM Hemant Soren Oath Ceremony today in ranchi guest rahul gandhi mallikarjun kharge sharad pawar jmm

Date:


Hemant Soren will take Jharkhand CM Oath: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन को शिकस्त देने वाले झारखंड मुक्ति मोर्चा के मुखिया हेमंत सोरेन आज (28 नवंबर 2024)  मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. 49 वर्षीय हेमंत सोरेन चौथी बार सीएम पद की शपथ लेंगे. हालांकि, आज शपथ लेने वाले सोरेन राज्य के एकमात्र मंत्री हो सकते हैं.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) को सहयोगी कांग्रेस से अभी तक मंत्रियों की कोई सूची नहीं मिली है. सूत्रों ने संकेत दिया कि नई सरकार के विश्वास मत हासिल करने के बाद अगले सप्ताह मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. झामुमो के पास मुख्यमंत्री पद के अलावा छह मंत्री पद रहने की उम्मीद है. कांग्रेस को चार और तेजस्वी यादव की राष्ट्रीय जनता दल को एक मंत्री पद मिलेगा. वहीं भाकपा-माले, जिसके दो विधायक हैं, सरकार को बाहर से समर्थन देगी.

ये बड़े नाम होंगे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल

आज का शपथ समारोह झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में होगा. इसमें इंडिया ब्लॉक के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, मेघालय के उनके समकक्ष कॉनराड संगमा, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू के इस कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है.

इंडिया गठबंधन ने लगातार दूसरी बार दर्ज की है जीत

बता दें कि झारखंड में इंडिया गठबंधन की यह लगातार दूसरी जीत है. ​​झारखंड विधानसभा की 81 सीटों में से झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 34 सीटें जीतीं हैं, जबकि कांग्रेस ने 16 सीटों पर जीत हासिल की है. राष्ट्रीय जनता दल ने 4 और भाकपा (माले) ने 2 सीटों पर जीत हासिल की है. जीत के बाद हेमंत सोरेन ने अपने विजय भाषण में कहा था, “मैं झारखंड के लोगों का हमारे नेतृत्व पर उनके निरंतर विश्वास के लिए आभारी हूं. यह जीत लोगों की आकांक्षाओं को दर्शाती है और हम उन्हें पूरा करने की दिशा में काम करेंगे. यह लोगों की जीत है और एक शांतिपूर्ण और प्रगतिशील झारखंड के लिए उनके दृष्टिकोण की जीत है.”

ये भी पढ़ें

हिंदुओं पर हिंसा के बीच खालिदा जिया की लगी डबल ‘लॉटरी’, पहले अदालत ने किया बरी और अब विदेश का टिकट


Nilesh Desai
Nilesh Desaihttps://www.TheNileshDesai.com
The Hindu Patrika is founded in 2016 by Mr. Nilesh Desai. This website is providing news and information mainly related to Hinduism. We appreciate if you send News, information or suggestion.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related