Jairam Ramesh PM Modi Congress BJP Loan Repayment Issues Economic Crisis

Date:


Gold Loan Repayment:  हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई, जिसमें ये खुलासा किया गया कि सोना गिरवी रखकर लोन लेने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और अब ये लोग अपनी ईएमआई चुकाने में भी असमर्थ हो रहे हैं. इस स्थिति ने कांग्रेस को सरकार पर हमला करने का एक बड़ा मौका दे दिया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के गलत फैसलों की वजह से देश में गोल्ड लोन से संबंधित एनपीए की प्रॉब्लम गंभीर हो गई है, जिससे आम नागरिकों को अपनी सोने की संपत्ति खोनी पड़ रही है.

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पीएम मोदी के लोकसभा चुनाव के दौरान किए गए एक बयान का हवाला देते हुए उनके ऊपर आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने महिलाओं से उनके मंगलसूत्र छीनने का काम किया है. उन्होंने कहा कि ये सरकार जो खुद को ‘मंगलसूत्र चुराने वाली’ सरकार कहने का अपमान सह रही है असल में गलत प्राथमिकताओं की वजह से ही आर्थिक संकटों का सामना कर रही है. 

इंडियन एक्सप्रेस रिपोर्ट और कांग्रेस का हमला

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक गोल्ड लोन से संबंधित एनपीए में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जो जून 2024 तक 6,696 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. ऐसे में माना जा रहा है कि कांग्रेस ने इस रिपोर्ट को आधार बनाकर सरकार पर हमला किया और कहा कि ये स्थिति देश के लिए बेहद चिंताजनक है. रमेश ने दावा किया कि भारतीय परिवारों ने लगभग 3 लाख करोड़ रुपये के गोल्ड लोन ले रखे हैं, जिसमें से काफी लोन अभी बकाया है. कांग्रेस के अनुसार जब लोग इस तरह के लोन का भुगतान नहीं कर पाते हैं तो उन्हें अपनी सोने की संपत्ति से हाथ धोना पड़ता है. इन मामलों में सबसे ज्यादा असर महिलाओं पर पड़ता है जिनके पास मंगलसूत्र और बाकी आभूषण होते हैं. 

पीएम मोदी मोदी का कांग्रेस पर हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा था कि उनकी सरकार का लक्ष्य देश की संपत्ति को लूटने का है और अब उनकी नजर महिलाओं के मंगलसूत्र पर भी है. मोदी ने कहा था कि कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में लोगों की संपत्ति को छीनकर जरूरतमंदों में बांटने का प्रस्ताव था, जिसमें महिलाओं के आभूषण भी शामिल हैं. उस समय ये बयान विवादों में घिर गया था और अब कांग्रेस ने उसी बयान का हवाला देते हुए सरकार को घेरा है.

जयराम रमेश ने सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की

कांग्रेस के नेताओं ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए ये भी कहा कि सरकार के ‘मित्र पूंजीवाद’ और मनमौजी नीतियों की वजह से ही आम लोगों की स्थिति बिगड़ी है. जयराम रमेश ने ये भी दावा किया कि इस पूरे मुद्दे को लेकर सरकार को जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने चाहिए. कांग्रेस का कहना है कि ये सरकार देश की जनता की बुनियादी जरूरतों से ध्यान हटा कर अपने कॉर्पोरेट मित्रों की मदद कर रही है, जिससे गरीब और मिडिल क्लास फैमिली परेशान हो रहे हैं.

इस विवाद के बीच कांग्रेस का ये आरोप भी है कि मोदी सरकार के पास देश में बढ़ते आर्थिक संकट का कोई समाधान नहीं है. गोल्ड लोन से जुड़ी प्रॉब्लम देश के लाखों परिवारों के लिए सिरदर्द बनी हुई हैं और ऐसे में सरकार को इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए. कांग्रेस का ये भी कहना है कि ये मुद्दा केवल एक लोन से जुड़ी समस्या नहीं है बल्कि ये आर्थिक नीति और आम लोगों की सुरक्षा से जुड़ा एक बड़ा सवाल है.

ये भी पढ़ें: Delhi Elections 2025: दिल्ली चुनाव में पीएम मोदी की एंट्री! झुग्गी वालों को फ्लैट की चाबी देंगे प्रधानमंत्री, सावरकर के नाम पर कॉलेज का शिलान्यास


Nilesh Desai
Nilesh Desaihttps://www.TheNileshDesai.com
The Hindu Patrika is founded in 2016 by Mr. Nilesh Desai. This website is providing news and information mainly related to Hinduism. We appreciate if you send News, information or suggestion.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related