Indian Railway: 'मैं रेलवे से हूं', ट्रेन में बिना टिकट यात्रा कर रही महिला ने सीट खाली करने से किया इनकार, रेलवे ने दिया ये जवाब

Date:



<p type="text-align: justify;"><robust>Indian Raikway: </robust>अक्सर हम ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने वालों से जुड़े कई मामले सामने आते हैं. भारत में हर दिन करोड़ों लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं. ट्रेन में सफर के लिए टिकट लेनी होती है लेकिन रेलवे की तमाम कोशिशों के बाद भी हर दिन हजारों लोग बगैर टिकट ही ट्रेन में यात्रा करते पकड़े जाते हैं. ऐसा ही एक मामले का वीडियो सामने आया है यहां एक महिला किसी दूसरे की आरक्षित सीट पर बैठकर बराबर से बहस भी कर रही है. इस दौरान जिसकी सीट है वह शख्स बार – बार महिला से उठने को कहता हुआ नजर आ रहा है.</p>
<p type="text-align: justify;">मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेन में बिना टिकट यात्रा कर रही एक महिला ने उस सीट को खाली करने से इनकार कर दिया जिस पर उसने जबरदस्ती कब्जा कर लिया था. इसके बजाय अपने सह-यात्रियों के साथ बहस शुरू की. वहीं, महिला के इस गलत व्यवहार के चलते सोशल मीडिया पर कई लोगों को नाराज कर दिया है. &nbsp;</p>
<p type="text-align: justify;"><robust>नॉर्दन रेलवे ने ट्वीट पर दिया जवाब</robust></p>
<p type="text-align: justify;">ट्विटर आईडी से शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुक हैं. वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सहायता के लिए अपने ऑफिशियल अकाउंट रेलवे सेवा के माध्यम से मैसेज का जवाब देते हुए कहा कि हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया यात्रा की डीटेल शेयर करें. जैसे कि पीएनआर/यूटीआर नंबर और मोबाइल नंबर हमारे पास अपना मोबाइल नंबर मैसेज के माध्यम से शेयर करें. इसके साथ ही आप अपनी &nbsp;समस्या सीधे railmadad.indianrailways.gov.in पर भी उठा सकते हैं या जल्द ही समाधान के लिए 139 डायल कर सकते हैं.</p>
<p type="text-align: justify;"><robust>क्या है मामला?</robust></p>
<p type="text-align: justify;">दरअसल, जिस यात्री की रिजर्व सीट पर महिला बैठी थी, उसके पूछने पर उसने बिना पलक झपकाए स्वीकार किया कि ये मेरी सीट नहीं है. इस दौरान जब उस आदमी ने उससे घर खाली करने का अनुरोध किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. महिला ने कहा कि आप टीटीई को बुलाइये. जब टीटीई आएगा, मैं तब उससे बात करूंगी. जब लोग महिला से बार-बार हटने के लिए कहते हैं. तब वह कहती है- ‘नहीं हटूंगी, पहले टीटी को आने दो. इसपर शख्स कहता है- मेरी सीट है, आप बैठी हैं तो आप खड़ी होकर टीटीई का इंतजार कीजिए मैं क्यों करूं?’ &nbsp;</p>
<p type="text-align: justify;"><robust>आप औरतों को कर रही बदनाम</robust><br />&nbsp;<br />इस दौरान उसी कोच में बैठी एक अन्य महिला उससे कहती है कि आप हटती क्यों नहीं. ऐसी हरकत करके आप सभी औरतों को बदनाम कर रही हैं. तो महिला वह जवाब देते हुए कहती है कि आप तीन मंजिल की सीट पर बैठी हैं इसलिए नहीं समझ रहीं कि इंसान नौकरी करके आता है तो ऐसे बैठता है. आगे वह रेलवे में नौकरी होने का भी दावा करती भी नजर आ रही है. इस पर जब कोच में बैठें लोग जवाब देते हैं कि जो भी हो आप किसी और कि रिजर्व सीट पर तो नहीं बैठ सकती न. मगर, महिला आखिर तक नहीं हिलती है.</p>
<p type="text-align: justify;"><robust>ये भी पढ़ें: <a title="Lok Sabha Elections 2024: &lsquo;2014 के बाद ईडी की क्षमता में हुआ सुधार&rsquo;, पीएम मोदी ने पेश किए पहले और बाद के आंकड़े" href="https://www.abplive.com/news/india/lok-sabha-elections-2024-pm-modi-praises-ed-work-and-says-agency-efficiency-improved-after-2014-2670566" goal="_self">Lok Sabha Elections 2024: &lsquo;2014 के बाद ईडी की क्षमता में हुआ सुधार&rsquo;, पीएम मोदी ने पेश किए पहले और बाद के आंकड़े</a></robust></p>


Nilesh Desai
Nilesh Desaihttps://www.TheNileshDesai.com
The Hindu Patrika is founded in 2016 by Mr. Nilesh Desai. This website is providing news and information mainly related to Hinduism. We appreciate if you send News, information or suggestion.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related