Rahul Gandhi Video Viral: हरियाणा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जबरदस्त जलवा देखने को मिल रहा है. बहादुरगढ़ में राहुल गांधी रोड शो किया, जहां भारी संख्या में लोग पहुंचे. यहां पहुंचे राहुल गांधी का कांग्रेस कार्यकर्ताओं और लोगों ने जोरदार स्वागत किया. रोहतक लोकसभा सीट से सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी राहुल गांधी के साथ यात्रा में शामिल हुए और उन्होंने राहुल गांधी को पगड़ी भी पहनाई.
इसके बाद राहुल गांधी को पकौड़ा चौक पर जनता के बीच में से पकौड़ा भी ऑफर किया गया. राहुल गांधी ने पकौड़ा तो ले लिया, लेकिन उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसके बाद लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. दरअसल, राहुल गांधी को जब पकौड़ा ऑफर किया गया तो सबसे पहले उन्होंने वहां खड़े पुलिस अफसर को भी पकोड़ा ऑफर किया और फिर खुद खाया.
सुप्रिया श्रीनेत ने शेयर किया वीडियो
राहुल गांधी का यह पकौड़ी खाने वाला वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी राहुल गांधी का पकौड़ा खाते हुए वाला वीडियो एक्स पर पोस्ट किया और लिखा कि राहुल गांधी के मन में जनता के लिए सम्मान है और वह एक बहुत अच्छे इंसान भी है. सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि पकौड़ा राहुल गांधी को दिया गया, लेकिन पहले उन्होंने वहां तैनात पुलिस अफसर को ऑफर किया. ऐसे ही थोड़े कोई जननायक कहलाता है.
Rahul Gandhi has fundamental respect for folks – and he’s such a nicely introduced up man
पकौड़ा उनको दिया लेकिन पहले उन्होंने वहाँ तैनात पुलिस अफ़सर को ऑफर किया
ऐसे ही थोड़े ही कोई जननायक कहलाता है ❤️ pic.twitter.com/0r6kZQ4wnQ
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) October 1, 2024
खूब भीड़ हो रही इकट्ठा
इससे पहले भी राहुल की रोड शो में अच्छी खासी भीड़ भी देखने को मिली. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा भी मौजूद रहे रोड शो के बाद राहुल गांधी ने सोनीपत में चुनावी सभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में राहुल गांधी ने बीजेपी पर जोरदार हमला किया और कहा कि कांग्रेस के अंदर सारे शेर हैं. कभी-कभी शेर लड़ाई कर लेते हैं, लेकिन बाद में वह उन सभी को एक साथ ले आते हैं.
यह भी पढ़ें- ‘कांग्रेस में कलह, दलित नहीं…’, गुटबाजी पर बोले PM मोदी तो राहुल गांधी ने याद दिलाई शेर की आदत, कही ये बात