Jammu Kashmir Elections: डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के प्रमुख गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने जम्मू-कश्मीर में चुनाव न कराए जाने का मुद्दा उठाया है. उनका कहना है कि “जम्मू-कश्मीर में छह साल से चुनाव नहीं हो रहे हैं और एक भी पार्टी इस पर सवाल नहीं उठा रही है. इसलिए, उमर अब्दुल्ला जो कह रहे हैं वह सही है. मुझे दूसरी राजनीतिक पार्टियों से भी यही शिकायत है.”
गुलाम नबी आजाद ने विपक्षी दलों को लेकर कहा, “जब उनकी बात आती है तो एकता की बात करते हैं और जब यहां 6-7 साल चुनाव नहीं होते हैं तो एक भी पार्टी आवाज नहीं उठाती.” इससे पहले नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि बीजेपी चुनाव कराने से डर रही है क्योंकि जम्मू कश्मीर के लोग उनसे खुश नहीं हैं. अगर लोग खुश और संतुष्ट होते तो क्या आपको नहीं लगता कि केंद्र यहां चुनावों की घोषणा करती.”
ये भी पढ़ें:
BJP Mission 2024: बीजेपी को मिला 2024 में जीत दिलाने वाला फॉर्मूला, जानें लोकसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी का प्लान