Ganesh Visarjan 2023 Police Dance During Visarjan Procession At Tank Bund In Hyderabad Video Viral

Date:


Ganesh Visarjan Viral Video: देश के अलग-अलग हिस्सों में गुरुवार (28 सितंबर) को गणेश विसर्जन किया गया. श्रद्धालुओं ने बड़ी धूमधाम से ढोल-नगाड़ों के साथ बप्पा के विसर्जन किया. इस बीच हैदराबाद के टैंक बूंद में गणेश विसर्जन के दौरान एक पुलिसकर्मी ने ऐसा डांस किया कि जिसने देखने वालों का मन मोह लिया.

दरअसल, गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ के आगे एक पुलिसकर्मी अलग-अलग स्टेप में डांस कर रहा था.  डांस करते हुए पुलिसकर्मी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 

पुलिसकर्मी के डांस का वीडियो हो रहा वायरल
वायरल वीडियो में एक पुलिसकर्मी बप्पा के विसर्जन जुलूस में ‘अप्पुडी पोडु पोडु पोडु’ गाने पर डांस कर रहा है. इस पुलिसकर्मी के शानदार डांस स्टेप को देखकर वहां मौजूद हजारों लोगों की भीड़ ताली बजाने लगती है और वीडियो भी रिकॉर्ड करने लगती है. थोड़ी ही देर में वहां मौजूद और भी पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं के साथ डांस करने लगते हैं.

सुरक्षा को लेकर पुलिस ने किए जरूरी बंदोबस्त
पूरे देश में 19 सितंबर से 28 सितंबर तक गणेश उत्सव मनाया गया. आज बप्पा का विसर्जन था, जिसे लेकर देश के कई हिस्सों में श्रद्धालुओं ने जुलूस निकाला. श्रद्धालु ढोल-नगाड़े के आगे नाचते गाते हुए बप्पा की मूर्ति को विसर्जन के लिए ले जा रहे थे. इसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी काफी चुस्त-दुरुस्त की गई थी. कई जगहों पर पुलिस ने विशेष तैयारियां की थीं. कई राज्यों में पुलिस ने सीसीटीवी के कड़े इंतजाम के साथ-साथ गाइडलाइन भी जारी की थी

इको फ्रेंडली मूर्तियों का चलन
इस बार गणेश उत्सव को लेकर देश के हिस्सों में इको फ्रेंडली मूर्तियों का चलन देखने को मिला. कई जगहों पर बप्पा की बड़ी-बड़ी और ईको फ्रेंडली मूर्तियां स्थापित की गई. आज यानी गुरुवार (28 सितंबर) को लोगों ने बप्पा का विसर्जन कर उन्हें विदा कर दिया. अब वे अगले साल फिर से गणेश उत्सव के दौरान उनके वापस लौटने की आशा करेंगे.

ये भी पढ़ें:  IAS Rohini vs IPS Roopa : पर्सनल फोटो, सोशल मीडिया और बयानबाजी… IPS रूपा और IAS रोहिणी के झगड़े की पूरी कहानी 




Nilesh Desai
Nilesh Desaihttps://www.TheNileshDesai.com
The Hindu Patrika is founded in 2016 by Mr. Nilesh Desai. This website is providing news and information mainly related to Hinduism. We appreciate if you send News, information or suggestion.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related