ENBA 2023 ABP Live Gets 9 Awards Exchange 4 Media News Broadcasting Awards

Date:


Exchange4Media News Broadcasting Awards 2023: एबीपी नेटवर्क ने 16वें एक्सचेंज4मीडिया न्यूज ब्रॉडकास्टिंग अवार्ड्स (ENBA) 2023 में अपनी धाक एक बार फिर जमाई और 50 अवॉर्ड्स हासिल किए. वहीं अलग-अलग कैटगरी में कुल नौ पुरस्कार जीतकर डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में एबीपी लाइव ने भी अपनी धूम मचाई. ईएनबीए भारत का प्रमुख न्यूज टीवी और डिजिटल अवॉर्ड है.

एबीपी लाइव ऑटो अवार्ड्स को हिंदी में ऑटो सेक्टर पर सर्वश्रेष्ठ कवरेज के रूप में सम्मानित किया गया है, एबीपी लाइव-ग्राउंड रिपोर्ट को हिंदी में सर्वश्रेष्ठ न्यूज कवरेज में सिल्वर अवॉर्ड मिला है. इसके साथ ही एबीपी लाइव के बांग्ला अभियान “पोलोमी: गोल डिलीवरी बॉक्स में सीमित” ने “क्षेत्रीय चैनल या कार्यक्रम के लिए सर्वश्रेष्ठ गहन श्रृंखला” की कैटगरी में गोल्डन अवॉर्ड हासिल किया.

इतना ही नहीं एबीपी लाइव के जी20 शिखर सम्मेलन को अंग्रेजी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ डिजिटल मीडिया समाचार माइक्रोसाइट में सिल्वर अवॉर्ड मिला जबकि वीकली शॉर्ट वीडियो प्रोग्राम न्यूवे को अंग्रेजी में बेस्ट इन-डेप्थ सीरीज की कैटगरी के लिए ब्रॉन्ज अवॉर्ड मिला.

नयनिमा बसु की एबीपी लाइव की वीडियो रिपोर्ट, “ए डे विद अग्निवीर्स” को अंग्रेजी में सर्वश्रेष्ठ समाचार कवरेज के रूप में मान्यता दी गई, जिसने पत्रकारिता की कठोरता के प्रति एबीपी की प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए इस कैटगरी में गोल्ड अवॉर्ड जीता. इन सब के बीच एबीपी लाइव इलेक्शन सेंटर मेटावर्स को हिंदी में टेक्नोलॉजी के बेस्ट यूज कैटगरी के लिए अवॉर्ड मिला.

एबीपी नेटवर्क ने ईएनबीए में जीते 50 अवॉर्ड

कुल मिलाकर, भारत के सबसे बड़े मीडिया समूह एबीपी नेटवर्क ने ईएनबीए 2023 में सभी कैटगरीज में प्रभावशाली 50 पुरस्कार जीते. अवॉर्ड्स की कुल संख्या में से एबीपी न्यूज ने 32 कैटगरीज में जीत हासिल की. एबीपी आनंद ने 5 और एबीपी माझा ने 4 अवॉर्ड जीते. इसके साथ ही एबीपी नेटवर्क के सीईओ अविनाश पांडे को “सीईओ ऑफ द ईयर” के खिताब से नवाजा गया.  


Nilesh Desai
Nilesh Desaihttps://www.TheNileshDesai.com
The Hindu Patrika is founded in 2016 by Mr. Nilesh Desai. This website is providing news and information mainly related to Hinduism. We appreciate if you send News, information or suggestion.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related