Election Commission Rejected EVM tempering Allegations Of Opposition Rajiv Kumar Replied Delhi Election

Date:


Delhi Assembly Election 2025: चुनाव आयोग ने मंगलवार (7 जनवरी,2025) को दिल्ली विधानसभा चुनाव और यूपी-तमिलनाडु की एक-एक सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. लंबे समय से ईवीएम पर विपक्षी पार्टियों की ओर से सवाल खड़े किए जा रहे हैं. चुनावों की घोषणा के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनावों में ईवीएम मशीनों के साथ छेड़छाड़ और धांधली जैसे आरोपों पर जवाब दिया.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के दौरान राजीव कुमार ने इन आरोपों का बारी- बारी से जवाब देते हुए कहा, ”पिछले साल हुए विधानसभा चुनावों के दौरान कहीं वोटर लिस्ट से लोगों के नाम काटने के तो कहीं किसी विधानसभा में 50 हजार वोटर बढ़ा देने के आरोप लगे. इसके साथ ही ईवीएम को लेकर भी सवाल उठाए गए कि वोटिंग टर्नआउट 5 बजे के बाद कैसे बढ़ गया.”

‘EVM किसी भी तरीके से हैक नहीं हो सकता’

इन आरोपों पर मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि मैं इन तमाम आरोपों का जवाब देना चाहता हूं. राजीव कुमार ने कहा कि ईवीएम किसी भी तरीके से हैक नहीं हो सकती है. ईवीएम चुनाव का सबसे सुरक्षित तरीका है. साथ ही उन्होंने कहा कि गिनती से पहले ईवीएम की सील चेक होती है. वहीं वोटिंग टर्नआउट के बढ़ने के आरोपों पर कहा कि चुनाव के अगले दिन ही पूरा वोटिंग प्रतिशत जारी होती है. वहीं वोटरों के नाम कटने के आरोपों पर कहा कि लिस्ट से वोटर हटाने में पूरी प्रक्रिया का पालन होता है. इसके बारे में सभी को जानकारी मिल सकती है. इसके साथ ही चुनाव आयोग ने विपक्षी दलों के लगाए गए तमाम आरोपों को खारिज कर दिया.

‘शायरना अंदाज में जबाव’

राजीव कुमार ने तमाम आरोपों पर शायरना अंदाज में कहा,” सब सवाल अहमियत रखते हैं जवाब तो बनता है, आदतन कलमबंद जवाब देते रहे, आज तो रू-ब-रू भी बनता है क्या पता हम कल हो न हो, आज जवाब तो बनता है.”

‘दिल्ली में इस दिन होंगे चुनाव’

दिल्ली में 5 फरवरी 2025 को विधानसभा चुनाव होंगे और वोटों की गणना 8 फरवरी को हागी. दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण पर मतदान होगा. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव प्रचार के स्तर को बनाएं रखें. चुनाव आयोग ने दिल्ली में वोटिंग प्रतिशत में वृद्धि के लिए वोटिंग का दिन बुधवार को रखा है. 

यह भी पढ़ें: Ashwini Vaishnaw: चुनाव की घोषणा से पहले दिल्ली को रेलमंत्री अश्विणी वैष्णव ने दी गुडन्यूज, टैक्सी-ऑटो वालों की बल्ले-बल्ले


Nilesh Desai
Nilesh Desaihttps://www.TheNileshDesai.com
The Hindu Patrika is founded in 2016 by Mr. Nilesh Desai. This website is providing news and information mainly related to Hinduism. We appreciate if you send News, information or suggestion.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related