Earthquake in Bay of Bengal Today: बंगाल की खाड़ी में रविवार (1 सितंबर) को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 51. मापी गई है. भूकंप के झटकों को रविवार सुबह 9.12 बजे महसूस किया गया. अभी तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. अमूमन भूकंप की वजह से समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठने लगती हैं. कई मौकों पर सुनामी का भी खतरा मंडराने लगता है. हालांकि, अभी तक इस तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.
अमेरिका के ‘यूनाइटेड स्टेट जियोलॉजिकल सर्वे’ (यूएसजीएस) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र केंद्रशासित प्रदेश अंडमान निकोबार द्वीप के परका गांव से 135 किमी समुद्र तल की गहराइयों में था. समुद्र तल से 10 किलोमीटर की गहराई में भूकंप का केंद्र स्थित था. यूएसजीएस की तरफ से अभी तक ‘ऑफ्टर शॉक’ यानी भूकंप के झटकों के बाद फिर से झटके आने की जानकारी नहीं दी गई है. अंडमान के करीब केंद्र होने की वजह से वहां पर भी झटकों को महसूस किए जाने की उम्मीद की जा रही है.