ED Arrested DMK Minister: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में डीएमके सरकार में बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी के घर पर मंगलवार (13 जून) को प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की थी. इसी छापेमारी में मंगलवार-बुधवार देर रात को सेंथिल को ईडी ने अपनी कस्टडी में ले लिया लेकिन उसी के बाद हुए एक अजीबो-गरीब वाक्या तब हुआ जब ईडी की कस्टडी में मंत्री अपने स्वास्थ्य की शिकायत करके रोने लगे.
इसके ठीक बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी को सरकारी अस्पताल लेकर आए.
#WATCH | Tamil Nadu Electricity Minister V Senthil Balaji breaks down as ED officers took him into custody in reference to a cash laundering case and introduced him to Omandurar Government in Chennai for medical examination pic.twitter.com/aATSM9DQpu
— ANI (@ANI) June 13, 2023